Last Updated:
‘गुम है किसी के प्यार में’ में सावी का किरदार निभाने वाली भविका शर्मा ने खुलासा किया आने वाले एपिसोड्स में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे, जो सावी और रजत की जिंदगी पूरी तरह बदल कर रख देगी. कहानी में सस्पेंस और ड्रामा इतना…और पढ़ें
मुंबई. ‘गुम है किसी के प्यार’ के अपकमिंग एपिसोड्स में कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे. शो में मौजूदा ट्रैक सावी और रजत के इर्द-गिर्द घूम रहा है. उनके रिलेशन में नए चैलेंजेस आ रहे हैं. मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें सावी और रजत की ज़िंदगी में बड़े बदलाव की तरफ इशारा किया गया है. प्रोमो में दिखाया गया है कि सावी, जो पहले ये मान चुकी थी कि शायद वो कभी मां नहीं बन पाएगी, उसे पता चलता है कि वो रजत के बच्चे की मां बनने वाली है. इससे वह बेहद खुश होती है.
सावी ये खुशखबरी रजत को बताती है और दोनों इस नए पड़ाव को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आते हैं. लेकिन, ठीक जब सावी और रजत अपनी नई खुशियों में डूबे हुए थे, अचानक एक अनहोनी हो जाती है. साई की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है, और इसके साथ ही घटनाओं की ऐसी कड़ी शुरू होती है जो उनकी खुशियों को बुरे सपने में बदलने की ओर इशारा करती है.