{“_id”:”678aad55cd2b8a3710016b19″,”slug”:”advocate-filed-case-against-his-wife-mother-in-law-father-in-law-and-brother-in-law-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Varanasi Crime: पत्नी के दो पैन कार्ड रखने की शिकायत, अधिवक्ता ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
FIR – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फर्जी तरीके से दो पैन कार्ड रखने, जानकारी छुपाने, पैसे ऐंठने और धोखाधड़ी करने समेत अन्य मामलों में अधिवक्ता ने अपनी पत्नी, सास-ससुर और साले के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। यह कार्रवाई अदालत के आदेश से की गई है।
Trending Videos
भेलूपुर निवासी अधिवक्ता जयदीप चक्रवर्ती के अनुसार उनकी शादी साल 2005 में आजमगढ़ के सिविल लाइन की अद्वितिया साहा के साथ हुई थी। पत्नी अपने मायके वालों की बातों में आकर साल 2008 में उनकी मां और भाई के साथ ही उन पर बेबुनियाद आरोप लगाई। इसके बाद मायके चली गई। पत्नी और बच्चे को पाने के लिए कोर्ट से उन्होंने गुहार लगाई। एक दिन पत्नी के मायके से उसके पिता दीपक साहा, भाई दीप्तजन साहा और अनिल कुमार उनके घर आए। तीनों ने उनकी वृद्ध मां से मारपीट की। इस मामले में भेलूपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।
बाद में उन्हें पता लगा कि उनकी पत्नी अद्वितिया साह्य ने उनके पते से दो पैन कार्ड बनवाया है। पहला पैन कार्ड अति साहा जबकि दूसरा अद्वितिया साहा के नाम से है। पैन कार्ड के जरिया वह धोखाधड़ी कर रही है। पत्नी शिक्षिका है और उसका वेतन 45 हजार रुपये के करीब है।
फर्जी पैन कार्ड लगाकर वह रिकॉर्ड छिपा कर आयकर विभाग को चपत लगा रही है। इतना ही नहीं कोर्ट को भी गुमराह कर रही है और कूटरचित पैन कार्ड के आधार उनसे भरण-पोषण की मांग कर रही है।
कूटरचित पैन कार्ड के आधार पर पीएफ, आयकर रिटर्न और बैंक खाता संचालित करती हैं। उनके ससुराल वालों ने उनके फेसबुक को हैक कर 49 लोगों को तीन मिनट 57 सेकेंड का अश्लील वीडियो भेजा। इससे उनका सम्मान और गरिमा धूमिल हुई।