{“_id”:”678b52cf7bd48fef1e09e73c”,”slug”:”noida-police-traffic-advisory-for-republic-day-2025-heavy-vehicles-will-not-be-allowed-to-enter-delhi-2025-01-18″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Traffic Advisory: दिल्ली में दो दिन भारी वाहनों की नो एंट्री, पढ़ें नोएडा पुलिस ने की ट्रैफिक एडवाइजरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Traffic Jam – फोटो : PTI
विस्तार
गणतंत्र दिवस के रिहर्सल व मुख्य कार्यक्रम को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने अपना प्लान शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया है। जिसमें मालवाहक वाहन चालकों से अपील की गई है कि 22 जनवरी रात 10 बजे से 23 जनवरी को रिहर्सल खत्म होने तक और 25 जनवरी रात 10 बजे से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम खत्म होने तक दिल्ली की सीमा में प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा।
Trending Videos
यह आदेश जरूरी सामान वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों पर लागू होंगे। नोएडा ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि मालवाहक वाहन चालक चिल्ला रेड लाइट बॉर्डर से यू-टर्न और डीएनडी टोल प्लाजा से यूटर्न लेकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर गंतव्य की ओर आ-जा सकेंगे।
कालिंदी कुंज यमुना बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को यमुना नदी से पूर्व अंडरपास तिराहे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।
यमुना एक्सप्रेसवे से दिल्ली जाने वाले वाहन फलैदा कट, रबुपुरा सर्विस रोड, गलगोटिया, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी, पुस्ता तिराहा, होंडा सीएल चौक, कस्बा कासना होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे का प्रयोग कर आ-जा सकेंगे। इसके अलावा जीरो प्वाइंट से दिल्ली जाने वाले मालवाहक वाहनों को परीचौक होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।