{“_id”:”678bdbf43ccd122eae0b0c01″,”slug”:”bhu-give-award-hindi-writing-get-5000-rupees-and-certificate-know-the-plan-2025-01-18″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP : हिन्दी लेखन पर पुरस्कार देगा BHU…, मिलेंगे 5000 रुपये और प्रमाण पत्र; जानें क्या है योजना”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हिन्दी को बढ़ावा देगा काशी हिन्दू विश्वविद्यालय। – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
BHU Collage Varanasi : बीएचयू के छात्रों, रिसचर्स और प्रोफेसर्स को ज्यादातर सूचनाएं, नोटिस, आदेश और अध्ययन-अध्यापन के मटेरियल हिंदी में मिलेंगे। बीएचयू ने प्रोत्साहन योजना लागू कर हिंदी पर एक टारगेट तय कर दिया है।
Trending Videos
सभी विभागों और कार्यालयों में हर साल 20 हजार से ज्यादा हिंदी शब्द लिखने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। इन्हें इनाम स्वरूप पैसे भी दिए जाएंगे। फिलहाल ज्यादातर बड़े आदेश अंग्रेजी में ही जारी होते हैं। इससे हिंदी क्षेत्र के छात्रों को तेजी से समझने में मुश्किल आती है।
विभागों और कार्यालयों में हिंदी के कार्यों के मूल्यांकन के लिए कुलपति कमेटी गठित करेंगे। पहले स्थान पर आने वाले दो लोगों को 5000 हजार रुपये, दूसरे स्थान वाले तीन प्रतिभागियों को 3000 हजार रुपये और तीसरे स्थान के पांच लोगों को 2000 रुपये और प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। बीएचयू ने सभी संस्थानों के निदेशक, डीन, साउथ कैंपस, केंद्रों, सेंट्रल लाइब्रेरी, स्कूलों, अधिकारियों के लिए अधिसूचना जारी की है।