Last Updated:
Actress Bonnie Blue Marathon Shocking Video: मशहूर मॉडल बोनी ब्लू ने जिस इवेंट में 12 घंटों में 1057 मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का रिकॉर्ड बनाया है, वह एक 19 साल के युवक के लिए बुरा सपना साबित हुआ. नौजवा…और पढ़ें
नई दिल्ली: बोनी ब्लू एक खूबसूरत मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जो अपने विवादित कॉन्टेंट के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. उन्होंने एक इवेंट में 12 घंटों में 1057 मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दावा किया है. बोनी ब्लू ने यह अजीब रिकॉर्ड बनाने के लिए मैराथन इवेंट आयोजित किया था. अब उस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बोनी ब्लू के इवेंट में पहुंचकर बखेड़ा खड़ा करती नजर आ रही है.
महिला को जब पता चला कि उसका बेटा भी मॉडल से मिलने उसके इवेंट में पहुंचा है, तो वह उसका पीछा करते हुए वहां पहुंच गई. विवादित वीडियो में दिख रही महिला उस लड़के की मां बताई जा रही हैं. वे धमका रही हैं कि अगर उनका बेटा लौटा नहीं, तो वे पुलिस को बुला लेंगी. नौजवान घटना से बेखबर बोनी ब्लू से मिलने का इंतजार कर रहा था, तब अचानक किसी ने उसकी मां के बारे में बताया. वीडियो में महिला काफी गुस्से में नजर आर ही हैं.
महिला ने जब पुलिस बुलाने की दी धमकी
मां का गुस्सा देखकर युवक चुपचाप बाहर निकल आता है और अपना कोट उठाकर मां के साथ बाहर निकल जाता है. मां और बेटे के बीच इंटरैक्शन कैमरे में कैद हो गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से वायरल है. महिला एक वीडियो में बाहर खड़े लोगों से पूछती दिखीं कि मेरा बेटा कहां है? किसी ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह बाहर आ रहा है. वे जब बेटे के निकलने का इंतजार कर रही थीं, तब उनका गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने धमकाते हुए कहा, ‘मैं चाहती हूं कि वह बाहर आए. वरना मैं पुलिस को बुला लूंगी. मैं मजाक नहीं कर रही हूं.’ कुछ देर बाद नौजवान लड़का सीढ़ियों से उतरता नजर आया. महिला फिर अपने बेटे को कोट पहनकर वहां निकलने का निर्देश देती हैं.
this mom pulled up to Bonnie Blue’s event to take her son home pic.twitter.com/jb6S5120J3
— FearBuck (@FearedBuck) January 21, 2025