Last Updated:
Anupamaa Written Update 18th January: मकर संक्रांति के मौके पर कोठारी परिवार में पतंगबाजी हुई, जहां पराग और अनुपमा के बीच तनातनी बढ़ गई. अनुपमा ने पराग की पतंग काट दी, जिससे माहौल गरमा गया. पराग ने नाराज होकर अनुपमा के बनाए खाने को…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अनुपमा ने पतंगबाजी में पराग को हराया.
- पराग ने अनुपमा द्वारा बना खाना खाने से किया इनकार.
- राही ने कोठारी परिवार के व्यवहार पर जताई नाराजगी.
नई दिल्ली: संक्रांति के मौके पर कोठारी परिवार में पतंगबाजी का प्रोग्राम रखा गया है. पराग पतंग उड़ाने में माहिर है और सभी उसकी तारीफ करते हैं. दूसरी तरफ, ‘अनुपमा’ बच्चों के साथ पतंग उड़ाने लगती है. श्रीमती कोठारी, ख्याति से पराग को मदद करने के लिए कहती हैं. पराग सभी की पतंगें काट देता है, लेकिन जब अनुपमा से राही पराग की पतंग काटने को कहती है, तो वो खेल एक नया मोड़ ले लेता है.
पराग के परिवार को चिंता होती है कि कोई उसकी पतंग काट देगा. जब ‘अनुपमा’ पराग की पतंग काटती है, तो कोठारी परिवार और मेहमान चौंक जाते हैं. मेहमान अनुपमा की तारीफ करते हैं और पराग से कहते हैं कि वह अनुपमा को अवॉर्ड दें. पराग नाराज होकर कहता है कि वो अनुपमा ने जो खाना बनाया है वो नहीं खाएगा और मेहमानों के लिए भी खाना मंगवाएगा. ये खाना स्टाफ में बाट दो. इसके बाद गौतम अनुपमा के आगे हाथ जोड़ते हैं और उन्हें घर से दाने के कहते हैं.
गौतम के दुर्व्यवहार पर राही का गुस्सा
गौतम का अनुपमा के साथ दुर्व्यवहार देखकर राही अपना आपा खो देती है और उसे वार्निंग देती है. कोठारी परिवार राही को रोकने की कोशिश करता है, लेकिन माहौल गरमा जाता है. पराग अनुपमा को पैसे देकर जाने के लिए कहता है, लेकिन अनुपमा उसे समझाती है कि त्योहार को खेल-खेल में मनाना चाहिए और अवॉर्ड लेने से मना कर देती है.
अनुपमा और पराग के बीच बढ़ा तनाव
अनुपमा पराग को बताती है कि उसके गुस्से की वजह ये है कि उसकी पतंग एक औरत ने काट दी. पराग नाराज होकर अपनी मां के अपमान का हवाला देता है और अनुपमा से घर छोड़ने को कहता है. राही और अनुपमा कोठारी परिवार से दोबारा न मिलने की बात कह देती हैं.
शाह परिवार में नई बहस
जब अनुपमा और राही घर लौटते हैं, तो परिवार उनके पास दौड़ता है और पूछता है कि कोठारी परिवार का क्या जवाब था. राही गुस्से में कोठारी परिवार की बुराई करती है, जिससे शाह परिवार नाराज हो जाता है. तोशु राही को फटकार लगाता है और परिवार अनुपमा और राही को कोठारी परिवार में बवाल करने के लिए डांटता है. इसके बाद एपिसोड यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन शाह परिवार में तनाव अभी खत्म नहीं हुआ.
Mumbai,Maharashtra
January 19, 2025, 08:30 IST