Last Updated:
Saif Ali Khan Attacker Arrest: अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी अपना नाम छुपा रहा था. उसने पहले अपना नाम विजय दास बताया. फिर पुलिस…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- सैफ अली खान पर हमलावर गिरफ्तार.
- आरोपी का नाम मोहम्मद शहजाद है.
- शहजाद बांग्लादेश का रहने वाला है.
Saif Ali Khan Attacker Arrest: पूरे देश में सर्दी की रात थी, लोग चैन से सो रहे थे. वहीं मुंबई में इतनी ठंड नहीं होती लेकिन चैन की नींद लोग यहां भी सो रहे थे. एक्टर सैफ अली खान भी उस रात अपने घर में सो रहे थे. तभी कमरे से बाहर कुछ आवाज आई. सैफ की नींद खुली और वह कमरे से बाहर गए. उन्हें इसका बिलकुल अंदाजा नहीं था कि वह रात उनके लिए जानलेवा बन सकती है. एक शख्स उनके घर में दाखिल हो चुका था. उसने सैफ पर चाकू से हमला बोल दिया. वह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमलावर हमला कर के फरार हो गया, घटना गुरुवार की थी. शनिवार को देर रात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हैरान करने वाली बात यह है कि आरोपी अपना नाम छुपा रहा था. आइए इस खबर में पढ़ते हैं सैफ की पीठ में छुरा मारने वाले के बारे में.
उसने अपना नाम विजय दास बताया लेकिन पुलिस को उसपर भरोसा नहीं हुआ. कुछ देर बाद पूछताछ में आरोपी ने अपना असली नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बताया है. वह बांग्लादेश का रहने वाला है. हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि नाम छुपाने के पीछे उसका क्या मकसद है. मुंबई पुलिस आज सुबह 9 बजे मुंबई पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुंबई पुलिस कई खुलासे करने वाली है.
सफाईकर्मी का काम करता है शहजाद
सैफ पर हमला करने वाला शहजाद एक बार में काम करता है. वहां वह बतौर सफाईकर्मी के रूप में काम करता था. कल देर रात उसे गिरफ्तार करने के लिए लगभग 100 अफसरों की टीम बनाई गई थी. उसकी गिरफ्तारी रात 2-3 बजे की गई. हमला करने से पहले वह 15 दिनों तक वर्ली में रहा. पुलिस के अनुसार उसने अपना अपराध स्वीकर कर लिया है.
सैफ की मेड के अनुसार घायल सैफ और घर के कर्मचारियों ने घुसपैठिए को एक कमरे में बंद कर दिया था. इसके बाद वे अभिनेता और मेड फिलिप के घावों का इलाज करने के लिए दूसरे कमरे में चले गए. यह रहस्य बना हुआ है कि संदिग्ध व्यक्ति कमरे से कैसे भागने में सफल रहा. एक और रहस्य यह भी है कि सैफ को अपनी कार की जगह अस्पताल एक ऑटो से क्यों ले जाया गया.
ऑटो चालक ने कहा कि सैफ के साथ एक “छोटा बच्चा” था – जो संभवतः उसका आठ वर्षीय बेटा तैमूर था. और एक युवक, जो शायद इब्राहिम था. सूत्रों ने करीना के हवाले से पुलिस को बताया: “हमले के बाद, मैं डर गई थी और हिल गई थी, इसलिए करिश्मा (उनकी बहन और अभिनेता) आईं और मुझे अपने घर ले गईं.” मुंबई पुलिस ने 30 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं, जिसमें एक बढ़ई भी शामिल है, जिसने घटना से दो दिन पहले अभिनेता के फ्लैट पर काम किया था.
January 19, 2025, 08:10 IST