- January 19, 2025, 18:59 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: जावेद अख्तर ने मुंबई स्थित अपने फार्महाउस पर अपना 80वां बर्थडे मनाया. गीतकार ने परिवार और करीबी के साथ अपना जन्मदिन मनाया. बर्थडे पार्टी में उर्मिला मातोंडकर, आमिर खान, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, फरहान अख्तर, जोया अख्तर, शबाना आजमी और शिबानी दांडेकर सहित तमाम सितारे पहुंचे. पार्टी में आमिर खान और फरहान अख्तर ने शंकर महादेवन के साथ मिलकर मशहूर गाना दिल चाहता है गाया.