Last Updated:
Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 के विनर का ऐलान कुछ ही देर में हो जाएगा. इस बीच, सलमान खान और आमिर खान ने 1994 की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के फेमस सीन को रीक्रिएट किया. दोनों स्टेज पर बाइक चलाते नजर आए.
नई दिल्ली: हर कोई यह जानने के लिए उत्सुक है कि बिग बॉस 18 की ट्रॉफी कौन उठाएगा, रिपोर्ट से पता चलता है कि ईशा सिंह, चुम दरांग और अविनाश मिश्रा को फिनाले से बाहर कर दिया गया है. विवियन डीसेना और करण वीर मेहरा ट्रॉफी के मजबूत दावेदार हैं, हालांकि कई वायरल पोस्ट दावा कर रहे हैं रियलिटी शो रजत दलाल जीत सकते हैं. इस बीच, सलमान खान और आमिर खान ने शो के मंच पर मस्ती की. आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ फिल्म ‘लवयापा’ का प्रमोशन करने पहुंचे.
आमिर खान ने सलमान खान के साथ मिलकर 1994 की फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ के फेमस सीन को रीक्रिएट किया. दोनों स्टेज पर बाइक चलाते नजर आए. बिग बॉस 18 के फिनाले में भी कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. ‘बिग बॉस’ के पूर्व फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे और विक्की जैन भी अपने अगले शो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ के बारे में बात करने के लिए फिनाले में पहुंचे.
Amar and Prem Together after 31 Years#SalmanKhan & #AamirKhan – The MEGASTARS of India together in #BiggBoss18onJioCinema #BiggBoss18 #BiggBoss18Finalepic.twitter.com/ANLIih297R
— King Kohli (@cricketfanO9) January 19, 2025