Last Updated:
Bigg Boss 18 Finale: ‘बिग बॉस 18’ से ईशा सिंह के बाद चुम दरांग का सफर खत्म हो गया. वह शो से बाहर हो चुकी हैं. फैंस विनर के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब विनर की ट्रॉफी के लिए टॉप चार…और पढ़ें
नई दिल्ली. सलमान खान के रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ का आज फिनाले है. फैंस बेसब्री से विनर के ऐलान का इंतजार कर रहे है.फाइनलिस्ट में विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह, चुम दरांग और रजत दलाल पहुंचे थे. लेकिन अब सिर्फ चार ही कंटेस्टेंट बचे हैं. फिनाले में सबसे पहले ईशा सिंह एलिमिनेट हुईं और अब चुम दरांग का भी सफर खत्म हो गया.
‘बिग बॉस 18’ के ग्रैंड फिनाले में ईशा सिंह के बाद चुम दरांग एनिमिनेट हो गई हैं. अब ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी के लिए विवियन डिसेना, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच कांटे की टक्कर होगी. इस बीच एपिसोड में सभी फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स ने बॉलीवुड सॉन्ग्स पर डांस परफॉर्म किया जो सलमान खान ने बहुत पसंद आया.
विनर को मिलेगी कितनी रकम?
‘बिग बॉस 18’ के विनर को ट्रॉफी के साथ कितने लाख रुपये का कैश मिलेगा. यह भी स्पष्ट नहीं है, लेकिन उम्मीद है कि जो भी विजेता बनेगा, उसे 50 लाख रुपये बौतर इनाम मिल सकते हैं. ‘बिग बॉस 17’ के विजेता मुनव्वर फारूकी को ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये का कैश प्राइज मिला था.
इस ऐप पर देख सकते हैं फिनाले एपिसोड
‘बिग बॉस 18’ के फिनाले एपिसोड को फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर लाइव देख सकते हैं, लेकिन इसके लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी होगा.
फिनाले में शामिल होंगे कई सितारे
‘बिग बॉस 18 के फिनाले में कई सेलिब्रिटीज भी शामिल होंगे. आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान की फिल्म लवयापा को प्रमोट करते हुए नजर आएंगे. वहीं, फिल्म की हीरोइन खुशी कपूर भी साथ मौजूद रहेंगी. लवयापा जुनैद खान की पहली फिल्म है जो बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.
January 19, 2025, 23:21 IST