कानपुर का मौसम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिमी विक्षोभ निकलने के बाद कमजोर हुए चक्रवाती घेरे के कारण बादल छंट गए और चमकदार धूप निकल आई। इससे दिन का तापमान 1.4 डिग्री बढ़ गया। गुनगुनी धूप से शहरियों को राहत मिली। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि चार-पांच दिनों तक दिन में इसी तरह चमकदार धूप निकलने का अनुमान है। लेकिन माहौल में नमी आती रहेगी और हिमालयी उत्तर पश्चिमी हवाएं ठंड लेकर आएंगी। इससे गलन भरी ठंड रहेगी। सुबह और रात को कोहरा आएगा। सीएसए के मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है।