{“_id”:”678d64a0bb649293680b5ee4″,”slug”:”delhi-elections-candidates-from-class-5th-to-phd-are-contesting-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दिल्ली चुनाव : पांचवीं से लेकर पीएचडी प्रत्याशी तक ठोक रहे ताल, तीनों प्रमुख दलों के कई उम्मीदवार उच्च शिक्षित”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
दिल्ली विधानसभा चुनाव में पांचवीं तक पढ़ने से लेकर पीएचडी डिग्री धारी तक उम्मीदवार चुनावी दंगल में ताल ठोक रहे हैं। इन उम्मीदवारों ने मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने की जोर आजमाइश शुरू कर दी है। राजनीति के ये अनुभवी धुरंधर और उच्च शिक्षित अपने-अपने तरीकों से मतदाताओं में पैठ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में इस बार उम्मीदवारों के चयन में नई सोच और दृष्टिकोण देखने को मिलेगा।
Trending Videos
इस बार के चुनावी दंगल में कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता साधारण है। लेकिन उनके पास जनता से जुड़े अनुभव और समस्याओं को समझने की गहरी समझ है। दूसरी तरफ उच्च शिक्षित उम्मीदवार अपनी विशेषज्ञता और नीतियों के जरिए जनता का भरोसा जीतने की कोशिश कर रहे हैं। तीनों प्रमुख दलों आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों में कई ऐसे हैं जो बेहद कम पढ़े लिखे हैं।
वहीं, कई ऐसे हैं जिन्होंने पीएचडी, एलएलबी, एमबीए, एमए, बीएड, बीटेक और बीए जैसी डिग्री हासिल कर रखी है। मध्यम और प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त उम्मीदवार जिन्होंने बारहवीं, दसवीं, नौवीं, आठवीं और यहां तक कि पांचवीं कक्षा तक की शिक्षा प्राप्त की है। इन उम्मीदवारों के पास शैक्षणिक योग्यता भले ही कम हो, लेकिन वे जनता से जुड़े अनुभव और जमीनी समझ के बल पर अपनी दावेदारी मजबूत कर रहे हैं। सियासी मैदान में तीन प्रमुख पार्टियों ने पूरी ताकत झोंकी दी है। सभी पार्टियों ने ऐसे उम्मीदवारों का चयन किया है। जो उनके चुनावी नैया को पार लगा दें।
इन प्रमुख सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार हैं उच्च शिक्षित….
प्रमुख विधानसभा सीटों में नई दिल्ली विधानसभा पर तीनों प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी उच्च शिक्षित है। इस सीट पर आप पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल आईआईटी खड़कपुर से बीटेक की डिग्री तो भाजपा से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एमबीए किया है वहीं कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने पीजी डिप्लोमा किया हुआ है। कालकाजी सीट से चुनाव लड़ रही आतिशी ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ी हैं। भाजपा के उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने एलएलबी किया हुआ है। वहीं कांग्रेस से अलका लंबा ने बीए किया है। वजीरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार ने रागिनी नायक ने पीएचडी की डिग्री हासिल कर रखी है और भाजपा से उम्मीदवार पूनम शर्मा ने 12वीं पास हैं। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस उम्मीदवार ने राजेश गुप्ता ने बीए पास कर रखी है।
इन प्रमुख सीटों पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार हैं कम शिक्षित….
दिल्ली की सियासत में बाबरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार इरशाद खान ने पांचवीं पास कर रखी है। वहीं, रोहिणी से कांग्रेस उम्मीदवार सुमेश गुप्ता ने अठावीं तक पढ़ें है। शाहदरा से आप उम्मीदवार जितेंद्र सिंह शट्टी ने दसवीं पास की। ओखला से आप के उम्मीदवार अमतुल्ला खान बारहवीं पास की है। सीलमपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार अब्दुल रहमान ने आठवीं तक की पढ़ाई की है। भाजपा उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा ने नवीं तक की पढ़ाई की है। बदली से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और उम्मीदवार देवेंद्र यादव ने दसवीं तक की पढ़ाई की हुई है। वजीरपुर से भाजपा की उम्मीदवार पूनम शर्मा ने बारहवीं तक की पढ़ाई की है। शकूरबस्ती से भाजपा के उम्मीदवार करनैल सिंह और कांग्रेस के उम्मीदवार सतीश कुमार, दोनों ने दसवीं पास की है।