सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा बृहस्पतिवार को सोनभद्र नगर के हाईडिल मैदान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कि जयन्ती के अवसर पर सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला एवं सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का दीप प्रज्जवलित कर व सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर मार्ल्यापण कर किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं एवं जन सामान्य को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए कहा कि ‘‘प्रतिज्ञा करते हैं कि हम सड़क पर सदैव यातायात नियमों का पालन करेंगे तथा सुरक्षित यात्रा हेतु दो पहिया वाहन चलाते समय स्वयं व पीछे बैठे व्यक्ति को बी0आई0एस0 मानक वाले हेलमेट अवश्य पहनेंगे व पहनायेंगे। चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगायेगें, लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करेंगे, तेज रफ्तार से वाहन नहीं चलायेंगे, गलत दिशा में वाहन नहीं चलायेंगे, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेंगे, शराब पीकर या नशें की हालत में वाहन नहीं चलाएंगे, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की मदद हेतु सदैव तत्पर रहेंगे, घर पर बच्चे इंतजार कर रहे है, अतः मै सदैव सुरक्षित व सावधानी से वाहन चलाऊॅगा।’
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के अवसर पर कहा कि इस वर्ष नवम्बर माह के बाद मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए यातायात नियमों के पालन के लिए सभी को जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में यातायात विभाग, एआरटीओ विभाग ने आज प्रयास करके यहां पर स्थानीय लोगोें को के साथ मिलकर मानव श्रृंखला बनाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे स्वयं के साथ ही दूसरें में जागरूकता फैलाना है, जिससे खुद ही सुरक्षित चलें और दूसरे को भी सुरक्षा प्रदान करें। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि हमारी छोटी से असावधानी से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाऐं हो सकती है, इसलिए हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि सड़क पर चलते समय हमेशा अपने साईड में ही चलना चाहिए और यातायात नियमों का पालन भी करना चाहिए, जिससे किसी प्रकार की सड़क दुर्घटना से खुद का बचाव किया जा सकें और यातायात नियमों के अनुपालन के लिए दूसरे को भी जागरूक करना चाहिए। इस मौके पर ए0आर0टी0ओ0 प्रशासन श्री धनवीर यादव, श्री राजेश्वर यादव, मोटर वाहन निरीक्षक श्री आलोक कुमार यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, यातायात प्रभारी अविनाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।