Last Updated:
Bigg Boss 18 के विनर करण वीर मेहरा बन गए हैं. इसे लेकर वे बहुत ही खुश हैं. करण की इस जीत के साथ ही लोग उनकी तुलना दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला से कर रहे हैं. इस पर उन्होंने रिएक्शन दिया है. उन्होंने सिद्धार्थ के साथ…और पढ़ें
मुंबई. करण वीर मेहरा ‘बिग बॉस 18’ के विनर बन गए हैं. उन्होंने फिनाले राउंड में विवियन डीसेना को पछाड़ दिया. इस जीत के साथ ही उनकी तुलना दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला से हुई. दरअसल, करण दूसरे ऐसे एक्टर हैं जिन्होंने पहले ‘खतरों के खिलाड़ी’ जीता और फिर ‘बिग बॉस’ की ट्रॉफी अपने नाम की. इससे पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने भी ‘बिग बॉस’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ की ट्रॉफीज जीती थीं. इतना ही नहीं, करण ने बिग बॉस 18 में जिस तरह का व्यवहार और एटिट्यूड दिखाया, उसकी तुलना भी सिद्धार्थ से हुई. करण ने अब इस पर प्रतिक्रिया दी है.
सिद्धार्थ शुक्ला से तुलना होने पर करण वीर मेहरा रिएक्शन देते हुए इमोशनल हो गए. करण ने कहा, “बहुत अच्छा लड़का था वो. मेरा दोस्त था. हमने काफी ज्यादा टाइम स्पेंड नहीं किया लेकिन हम एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे. मैं खुश हूं कि मुझसे तुलना किया जा रहा है. वो दिल का बहुत बड़ा इंसान था. दिलदार आदमी.”