Last Updated:
सैफ अली खान पर हमला करने वाले बांग्लादेशी नागरिक मोहम्मद इलियास शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. उसने बताया कि वह एक रिक्शे वाले बड़े सेलेब्स के घर की जानकारी लेता और रेकी करता था. उसने शाहरुख समेत कई सेलेब्स…और पढ़ें
मुंबई. सैफ अली खान पर हमला करने वाले आरोपी मोहम्मद इलियास शरीफुल इस्लाम शहजाद ने सैफ के घर में घुसने से पहले कई बड़े सेलेब्स के घरों की रेकी की थी. आरोपी एक रिक्शा चलाने वाले से सेलेब्स के घरों के बारे में जानकारी लेता था. पुलिस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने रिक्शा चालक से बांद्रा इलाके में रहने वाले सेलेब्स के घरों के बारे में जानकारी हासिल की थी. शहजाद, रिक्शा चलाने वाले से कलाकारों के घर के बारे में पूछताछ करता था कि कौन सा घर किसका है?
पुलिस उस रिक्शा चालक की तलाश कर रही है, ताकि पता चल सके कि आरोपी ने किस-किस स्टार के घर की रेकी की थी. आरोपी ने शाहरुख खान-सैफ अली के अलावा अन्य कई हस्तियों के घर की रेकी की थी. पुलिस ने यह भी जानकारी दी कि सैफ अली पर हमले का आरोपी बांग्लादेशी नागरिक शहजाद पुलिस की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रहा था.
आरोपी के मोबाइल फोन से पुलिस को संदिग्धों की तस्वीरें मिली हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी इन तस्वीरों और खबरों के माध्यम से पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखता था. मोबाइल फोन से उन संदिग्धों की तस्वीर मिली है, जिन्हें पुलिस पूछताछ के लिए लेकर आती थी. आरोपी के मोबाइल फोन में न्यूज चैनलों पर दिखाए जा रहे संदिग्धों के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं. पुलिस ने फोन जब्त कर लिया है.
सैफ अली खान से पूछताछ करेगी पुलिस
बता दें, मुंबई पुलिस ने सैफ अली पर हुए हमले को लेकर पहले भी दो संदिग्धों को उठाया था और उनसे पूछताछ की थी. इन दोनों की शक्ल और कदकाठी मुख्य आरोपी से मिलती-जुलती थी. अधिकारियों ने बताया कि आरोपी पुलिस की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रहा था. इस बीच, मुंबई पुलिस के सूत्रों ने बताया कि वे सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर पर क्राइम सीन रीक्रिएट करेंगे, जहां वारदात हुई थी.
5 दिन की हिरासत में है आरोपी
बांग्लादेशी नागरिक आरोपी शहजाद को पुलिस ने रविवार सुबह ठाणे शहर से गिरफ्तार किया था. अदालत ने आरोपी को पांच दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया. अधिकारी के मुताबिक, क्राइम सीन को रीक्रिएट करने के लिए पुलिस शहजाद को सैफ के घर ले जाएगी. कथित तौर पर आरोपी ने गुनाह कबूलते हुए कहा कि “हां, मैंने ही किया है.”
Mumbai,Maharashtra
January 20, 2025, 12:55 IST