{“_id”:”678dfae26d6355f4740823f6″,”slug”:”lucknow-university-management-has-announced-to-open-its-campus-in-kazakhstan-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP News: …अब कजाकिस्तान में भी खुलेगा लविवि का कैंपस, शिक्षा के साथ बेहतर इंटर्नशिप का मिलेगा अवसर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कजाकिस्तान के सम्मेलन में लविवि का प्रतिनिधिमंडल – फोटो : संवाद
विस्तार
राजधानी लखनऊ स्थित लविवि प्रबंधन ने कजाकिस्तान में अपना कैंपस खोलने की घोषणा की है। लखनऊ विश्वविद्यालय का यह संयुक्त परिसर ताजिकिस्तान में स्थित अलमाटी प्रबंधन विश्वविद्यालय के सहयोग से खोला जाएगा। यह जानकारी कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने दी। हालांकि अभी नेपाल में शैक्षणिक परिसर शुरू करने के दावे को 15 महीने बाद भी पंख नहीं लग सके हैं।
Trending Videos
कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में 12 जनवरी को शिक्षकों का दल ताजिकिस्तान के दौरे पर रवाना हुआ था। वहां पर कई शैक्षणिक संस्थानों के साथ संबंध और गतिविधियों को बढ़ाने के लिए एमओयू किए गए। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के साथ विदेशी दौरे से लौटने के बाद इसकी जानकारी दी।
कुलपति ने बताया कि कजाकिस्तान में प्रस्तावित लविवि के परिसर में एमबीए, बीबीए और अन्य विशेष पाठ्यक्रमों सहित प्रबंधन विज्ञान में कई कार्यक्रम चलाए जाएंगे। इससे दोनों विवि के विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ बेहत्तर इंटर्नशिप के अवसर मिलेंगे।
द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती मिलेगी
प्रो. आलोक ने कहा कि यह पहल साकार होती है तो इस शैक्षणिक साझेदारी से दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग को मजबूती मिलेगी। कजाकिस्तान गोलमेज चर्चा की मेजबानी अलमाटी प्रबंधन विश्वविद्यालय के वाइस रेक्टर शोलपन तजावेक ने की। शिक्षा, पर्यटन-हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट में अंतरराष्ट्रीय, अंतर परिसर गतिशीलता व संबंधित उद्यमिता में विश्व स्तरीय व्यावसायिक वातावरण और बेहतर रणनीतिक योजनाओं को मजबूत करने के आयामों पर चर्चा हुई।
अक्टूबर 2023 में नेपाल गया था प्रतिनिधिमंडल
प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में अक्टूबर 2023 में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल नेपाल की शैक्षणिक यात्रा गया था। यहां से लौटने के बाद कुलपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय में लविवि का परिसर शुरू करने की बात कही थी। हालांकि, अब तक इसकी शुरुआत नहीं हो पाई। यहां के चार विश्वविद्यालयों और तीन कॉलेजों का दौरा कर पांच एमओयू किए गए थे।
कुलपति ने मांगीं प्रो. बिमल के मामले से संबंधित पत्रावलियां
ताजिकिस्तान से लौटते ही कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने लविवि के शिक्षक प्रो. बिमल जायसवाल के मामले से संबंधित पत्रावलियां तलब की। उनकी नियुक्ति संबंधी मामले की जांच के लिए बनी समिति की पहली बैठक सोमवार को हो सकती है।
15 दिन में मांगी गई रिपोर्ट
नियुक्ति में नॉन क्रीमी लेयर के मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया गया है। शासन ने इसकी जांच के लिए कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में समिति बनाई है। मामले की रिपोर्ट 15 दिन में मांगी गई है। हालांकि, 10 दिन बाद भी अब तक समिति की एक भी बैठक नहीं हो सकी है।