सोनभद्र। शासन की मन्शा के अनुरूप जिले की चारों तहसीलों में ‘सम्पूर्ण समाधान दिवस’ का आयोजन जनवरी महीने के तीसरे शनिवार के स्थान पर आज किया गया। मुख्य सम्पूर्ण समाधान दिवस घोरावल में जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह सिंह व पुलिस अधीक्षक श्री अशोक कुमार मीणा ने तहसील दिवस में आये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सरल भाव से सुनते हुए उनके प्रकरणों का निस्तारण कराया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जनकल्याणकारी विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड, विधवा, वृद्धा, सुमंगला योजना, दिव्यांग प्रमाण-पत्र जारी करने सम्बन्धी कैम्प लगाने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा पूर्व से ही दिया जाता रहा है। जिससे दूर-दराज से आने वाले लोगों को भाग-दौड़ से बचने के साथ ही योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकें।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी ने विभागों द्वारा लगाये गये कैम्प का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें पाया गया कि समाज कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कैम्प आयोजित कर पेंशन के नये आवेदन करने के साथ ही लोगों के आयुष्मान कार्ड का केवाईसी का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान निरीक्षण में पाया गया कि दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने का कैम्प नहीं लगाया गया था। जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित मुख्य चिकित्साधिकारी के खिलाफ तत्काल स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये।
आयोजित कैम्प में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 5 लाभार्थियों का नया आवेदन करने के साथ ही पात्र 02 विधवा पेंशन का भी आवेदन किया गया। इसी प्रकार से दिव्यांगजन सशक्तिकरण कल्याण विभाग द्वारा 01 नया आवेदन तथा 1 लाभार्थी का एनपीसीआई कराने की जानकारी दी गयी। समाज कल्याण विभाग एक नये पात्र लाभार्थी का आवेदन करने के साथ ही एक लाभार्थी का केवाईसी का कार्य किया गया। इसी प्रकार से कैम्प के माध्यम से ही 8 पात्र लाभार्थियों के बने हुए आयुष्मान कार्ड का केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करायी गयी।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर विभाग द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं सम्बन्धी कैम्प अवश्य लगाया जाये। जिससे लोगों को सम्बन्धित विभाग में आने के बजाय सम्पूर्ण समाधान दिवस में उनके समस्या का समाधान किया जा सकें और उन्हें भाग-दौड़ से राहत मिल सकें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर प्रत्येक तहसील में कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, इसके लिए नागरिकों में प्रचार-प्रसार करने की जरूरत है, जिससे ज्यादा से ज्यादा पात्र लाभार्थियों को केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें।