बीना/सोनभद्र। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को सुबह प्रबंधक कार्यालय बीना के समीप कृष्णशीला परियोजना में कार्यरत अप्रेन्टिस प्रशिक्षु सड़क हादसे में जख़्मी हो गए। घायलों को लोगों की मदद से बीना अटल अस्पताल में उपचार हेतु लाया गया। जहां प्रार्थमिक उपचार के बाद नेहरू चिकित्सालय जयंत रेफर कर दिया गया। पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर छान बीन में जुटी है।
बताया जा रहा है कि सूरज प्रजापति पुत्र राजाराम प्रजापति उम्र 22 वर्ष एवं विशाल श्रीवास्तव पुत्र ओम प्रकाश उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी दोनों डिबूलगंज वार्ड नम्बर तीन एवं दो अपरेंटिस प्रशिक्षु एनसीएल कृष्णशीला परियोजना में कार्य करने हेतु जा ही रहे थे कि बीना प्रबंधक कार्यालय के समीप पहुंचते ही साइड में खड़ा टेलर अचानक दाहिने तरफ मोड़ते हुए आगे बढ़ते ही पीछे से आ रहे प्रशिक्षु टेलर के चपेट में आ गये और बुरी तरह जख़्मी हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बीना के अटल अस्पताल में लाया गया। प्रार्थमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बताया कि सूरज का बाएं पैर में गंभीर चोट एवं जंघा टूट गया है और विशाल को अंदरूनी चोट आयी है। गहन उपचार हेतु नेहरू चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया है। इधर परियोजना के प्रबंधक कार्मिक मोहम्मद शहवाज ने कहा कि इनके उपचार में किसी तरह का बाधा नहीं आएगी। पुलिस टेलर को कब्जे में लेकर घटना की छान बीन में जुटी है।