व्लादिमीर पुतिन
– फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण से पहले डोनाल्ड ट्रंप को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बधाई दी और उनके प्रशासन में अमेरिका के साथ संबंधों में सुधार की उम्मीद जताई। सुरक्षा परिषद के सदस्यों के साथ वीडियो कॉल के दौरान रूसी राष्ट्रपति ने कहा, हम ट्रंप और उनकी टीम के सदस्यों से इस तरह के बयान सुन रहे हैं कि वे रूस के साथ सीधे संपर्क बहाल करना चाहते हैं, जिन्हें बिना हमारी गलती के पिछली सरकार ने रोक दिया था।