भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी जिसका पहला मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया है जो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं। बटलर का बल्ला भारत में जमकर चलता है, ऐसे में भारतीय गेंदबाजों के सामने उन्हें रोकने की चुनौती होगी।
इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम ने पहले टी20 से पूर्व इस बात की पुष्टि की है कि बटलर इस सीरीज में पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर खेलने उतरेंगे और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच आंकड़ों में मेजबान टीम का पलड़ा भारी दिख रहा है क्योंकि दोनों टीमों के बीच पिछली चार टी20 भारत ने जीती है। भारतीय टीम ने पिछले साल टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात दी थी।
आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी
इंग्लैंड ने भले ही भारतीय टीम को चुनौती दी है, लेकिन टी20 के आंकड़ों में भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी नजर आता है। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवरऑल अबतक कुल 24 टी20 मैच खेले गए हैं जिसमें से भारत ने 13 मुकाबले जीते हैं, जबकि इंग्लैंड टीम 11 मुकाबलों में जीत दर्ज करने में सफल रहा है। वहीं, भारतीय जमीन पर भी दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने मिली है, लेकिन यहां भी भारतीय टीम का पलड़ा ज्यादा भारी है। भारत में दोनों टीमें कुल 11 बार आमने-सामने आई हैं जिसमें से भारतीय टीम छह बार जीत दर्ज करने में सफल रही, जबकि इंग्लैंड ने पांच मैचों में सफलता प्राप्त की है।
11 पारियों में तीन बार शमी ने किया है बटलर का शिकार
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुने गए भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो शमी ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा बार बटलर को आउट किया है। शमी 11 पारियों में तीन बार बटलर को अपना शिकार बना चुके हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो बार इंग्लैंड के कप्तान को टी20 में आउट किया है, जबकि तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी बटलर को एक बार अपना शिकार बना चुके हैं।