एसएसपी ने पुलिस लाइन सभागार में किया खुलासा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में रहने वाले सेवानिवृत्त लेखपाल का बेटा अनूप कटियार ही अपहरण का मास्टमाइंड निकला। उसने गिरोह बनाकर बांदा निवासी अपने तहेरे भाई हरीश कटियार का अपहरण किया था। इसके बाद खुद लापता हो गया और अपने अपहरण का ड्रामा रचा। अनूप की पत्नी ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस टीमें तलाश में जुटी थीं। सोमवार रात पुलिस ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया।