रमेश बिधूड़ी और आतिशी
– फोटो : एएनआई
विस्तार
दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री और कालकाजी से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार आतिशी ने मंगलवार को चुनाव आयोग को पत्र लिख भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के भतीजे पर मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है। आतिशी ने ट्वीट कर लिखा है, कालकाजी में हार के डर से रमेश बिधूड़ी जी के भतीजे और रिश्तेदार गुंडागर्दी पर उतर आए। कल (सोमवार) शाम को भाजपा वालों ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराया, धमकाया और जोर-जबरदस्ती की। कई महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी बदतमीजी की। चुनाव अधिकारियों को चिट्ठी लिख कर इन गुंडों पर कार्यवाही की मांग की है। साथ ही कालकाजी विधान सभा क्षेत्र में पैरा-मिलिट्री फोर्स की तैनाती के लिए कहा है।