Last Updated:
‘कौन बनेगा करोड़पति’ ने 25 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए अपने पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे को फिर से मंच पर बुलाया. उन्होंने अपनी जीत के बाद की जिंदगी और शो से मिली पहचान पर बात की. उन्होंने लोगों को ज्ञा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- हर्षवर्धन नवाथे ने 25 साल बाद KBC में वापसी की.
- शो ने हर्षवर्धन को पहचान, पैसा और प्यार दिया.
- हर्षवर्धन ने लोगों को किताबें पढ़ने की सलाह दी.
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन का पॉपुलर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. इस शो ने हाल ही में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस शानदार मौके को सेलिब्रेट करने के लिए शो में एक खास कंटेस्टेंट को बुलाया गया, जिसने शो के फैंस को एक्साइटेड कर दिया. शो के पहले करोड़पति हर्षवर्धन नवाथे ने 25 साल बाद ‘केबीसी’ में वापसी की. हर्षवर्धन, जो इस शो के पहले विनर बने थे, अपनी वापसी को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस को शेयर करते हुए कहा कि शो ने उनकी जिंदगी बदल दी.
सोनी चैनल ने हर्षवर्धन का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया. इस वीडियो में उन्होंने अपनी जीत के बाद के जीवन के बारे में बात की. साथ ही, इतने साल बाद शो में लौटने की खुशी भी जताई. हर्षवर्धन ने कहा, ‘शो को जीते हुए काफी समय हो गया है, लेकिन लोग आज भी मुझे ‘केबीसी’ के विनर के तौर पर पहचानते हैं.’
‘केबीसी’ ने दी नई पहचान और सम्मान
वीडियो में हर्षवर्धन ने कहा, ’25 साल बाद इस मंच पर आकर ऐसा लग रहा है जैसे मैं घर लौट आया हूं. यह शो मेरे जीवन का अहम हिस्सा है. इसने मुझे पहचान दी, पैसा दिया और लोगों का खूब प्यार और सम्मान भी. मुझे खुशी है कि इतने साल बाद भी लोग मुझे याद रखते हैं.’
हर्षवर्धन ने अपने एक्सपीरिएंस के साथ लोगों और कंटेस्टेंट को किताबें पढ़ने की सलाह दी. उन्होंने बताया कि कैसे उनके जीवन में ज्ञान और शिक्षा ने बड़ा बदलाव लाया. शो के दौरान उनके विनर के मूमेंट्स को भी दोबारा दिखाया गया, जिसने लोगों को पुरानी यादों में डुबो दिया.