Last Updated:
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जो ट्रोल्स को हल्के में न लेकर करारा जवाब देती हैं. अपनी शादी के बाद से वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं. वह अपनी बेबाकी के लिए अक्स…और पढ़ें
नई दिल्ली. इंडस्ट्री में स्वरा भास्कर अपनी बेबाकी और कॉन्ट्रोवर्सीज को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है किउनकी राजनीतिक विचारधारा की वजह से उनको फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया है. उनका कहना है कि बॉलीवुड ने ब्लैकलिस्ट कर दिया है.
स्वरा भास्कर ने अपने करियर में कई ऐसे रोल निभाए हैं, जिनके बाद वह लोगों के दिल में बस गई थीं. अपने हर किरदार से उन्होंने इंडस्ट्री में धाक भी जमाई. कई फिल्मों में तो उनके किरदार को लेकर भी खूब कंट्रोवर्सी हुई हैं. लेकिन मुस्लिम संग शादी रचाने के बाद राजनीति में उतरते ही एक्ट्रेस का करियर डूबता जा रहा है.
जानती थीं कीमत चुकानी पड़ेगी
स्वरा भास्कर साल 2022 में फिल्म जहां चार यार में नजर आई थीं. अब एक्ट्रेस शादी के बाद से ही एक्टिंग से दूर हैं. लेकिन वह अपनी राजनीतिक विचारधारा को लेकर चर्चा में बनी रहीं. अब उनको लगता है कि वह राजनीति पर जिस बेबाकी से बोलती हैं, उससे उनका करियर प्रभावित हो रहा है. एक्ट्रेस ने बीबीसी से बातचीत में कहा, ‘मेरी जिस तरह की राजनीतिक विचारधारा है, उस वजह से मुझे ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है. ये कहना अब किसी भी तरह से गलत नहीं है. लेकिन इससे मेरे मन में बहुत कड़वाहट नहीं है. मैंने जब ये रास्ता चुना था तो मुझे पता था कि इसकी कीमत मुझे चुकानी पड़ेगी.’
बेबाकी को लेकर छाई रहती हैं एक्ट्रेस
स्वरा भास्कर एक दमदार एक्ट्रेस हैं. अपनी दिल की हर बात वह बड़ी बेबाकी से सबके सामने रखती हैं. वह अक्सर कॉन्ट्रोवर्सीज में आ जाती हैं. अब स्वरा का कहना है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से ब्लैक लिस्ट किया गया है. उनका मानना है कि राजनीतिक विचारधारा की वजह से उनके करियर पर ये असर पड़ा है और उनके एक्टिंग की गाड़ी रुक गई है.
स्वरा का कहना है कि उन्हें काम करना पसंद था और वह आगे भी काम करना चाहती हैं. लेकिन काम न मिलने से उन्हें बहुत दुख पहुंचा है. मैं बहुत सक्षम एक्टर रही हूं और उम्मीद करती हूं कि आगे भी रहूंगी. तो यूं काम न मिलना मुझे चुभता है. लेकिन मैं इसके लिए बॉलीवुड को दोषी नहीं मानती. किसी प्रोड्यूसर या डायरेक्टर्स को भी मैं कसूरवार नहीं कहूंगी. लेकिन पावर जिनके पास है वो लोग ये सजा मुझे दे रहे हैं. कई दूसरे एक्टर्स भी इस दर्द से जूझ रहे हैं.’
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 23, 2025, 18:13 IST