Ranji Trophy 2025 Saurashtra vs Delhi: भारतीय टीम के कई खिलाड़ी रणजी ट्रॉफी 2025 के मुकाबलों में फ्लॉप हो गए. लेकिन रवींद्र जडेजा चमक गए हैं. जडेजा राजकोट में चल रहे मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ खेल रहे हैं. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ घातक गेंदबाजी की है. जडेजा ने दिल्ली की पहली पारी के दौरान पांच विकेट झटके हैं. उन्होंने कप्तान आयुष बडोनी का विकेट भी लिया.
दरअसल राजकोट में दिल्ली और सौराष्ट्र के बीच गुरुवार से मैच का आगाज हुआ. इस दौरान दिल्ली की टीम पहले बैटिंग करने मैदान पर उतरी. दिल्ली के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत भी खेल रहे हैं. लेकिन पूरी टीम 188 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. दिल्ली के लिए जडेजा हानिकारक साबित हुए. उन्होंने 17.4 ओवरों में 66 रन देकर 5 विकेट झटके. जडेजा ने 2 मेडन ओवर भी निकाले. उनकी घातक गेंदबाजी दिल्ली पर भारी पड़ गई.
रणजी में चमके जडेजा, फ्लॉप हुए रोहित-यशस्वी –
जडेजा ने रणजी में आए और चमक गए. उन्होंने अच्छी बॉलिंग की. लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल और श्रेयस अय्यर कुछ खास नहीं कर सके. वे बिना किसी विशेष योगदान के आउट हो गए. यही हाल दिल्ली के खिलाड़ी ऋषभ पंत का भी रहा. पंत 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
यह भी पढ़ें : Ranji Trophy 2025: रोहित-यशस्वी और पंत के साथ रणजी में फ्लॉप हुए भारत के पांच स्टार खिलाड़ी, देखें कितने बनाए रन