बीना/सोनभद्र। आल इंडिया एससी/एसटी/बीसी इम्प्लाइज को ऑर्डिनेशन कौन्सिल के एनसीएल महासचिव अखिलेश कुमार मौर्या ने बताया कि आईटीसी रॉयल बंगाल में अनुसूचित जाति एवम् अनुसूचित जनजाति कल्याण संबंधी संसदीय समिति का अध्ययन दौरा शुरू हो गया है। जिसमें आल इंडिया एससी एसटी ओबीसी एम्प्लॉयीज को- ओर्डिनेशन कौंसिल के रास्ट्रिय चेयरमैन अरुण कुमार हल्दार सीआई एल के अध्यक्ष बैजनाथ राम एवम् संजय बाल्मिक वाइस प्रेसिडेंट सीआईएल एवम् अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस दौरान sc/st के विभिन्न मुद्दे पर गंभीर चर्चा किया गया। आने वाले समय में जल्द ही परिणाम लोगों को देखने को मिलेगा।