पति की हत्यारोपी पत्नी और उसका प्रेमी
– फोटो : amar ujala
विस्तार
Kanpur Murder News: कानपुर के बिठूर थाना क्षेत्र में मेले में झूला लगाने वाले युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए उसकी पत्नी शबाना और पत्नी के प्रेमी रेहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वारदात में शामिल रेहान के साथी विकास को भी पुलिस ने गुरुवार शाम पकड़ लिया। पुलिस उसे कानपुर लाकर पूछताछ करने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेगी।
एडीसीपी पश्चिम विजयेंद्र द्विवेदी के मुताबिक पूछताछ में शबाना ने बताया कि आबिद की झूले से गिरने की वजह से रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इसलिए वह दवा खाता था। इस बीच उसने अपनी उम्र से 20 साल छोटे रेहान उर्फ तालिब से इंस्टाग्राम से दोस्ती कर ली। एक दूसरे से फोन से बात करने के दौरान नजदीकियां बढ़ीं। उनके प्यार में आबिद रोड़ा बन रहा था।