बीना/सोनभद्र। ग्राम कोहरौलिया के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता में माँ ज्वाला क्लब बनी विजेता एवं चांदुआर क्लब उप विजेता।
अंतर ग्रामीण क्रिकेट प्रतियोगिता कमेटी के सदस्यों ने बताया कि शुक्रवार को खेले गए फाइनल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अरुण तिवारी मधुकान कम्पनी के एचआर एवं विशिष्ट अतिथि, देवेंद्र गुप्ता बीजेपी मण्डल अध्यक्ष, रहे। माँ ज्वाला क्लब शक्तिनगर ने सर्वप्रथम खेलते हुए दस ओवर में 73 रन बनाय। जबाब में उतरी चांदुआर क्लब के टीम ने 51 रन बनाया और विकेट 51 रन बनाया। इस तरह माँ ज्वाला क्लब शक्तिनग 22 रन से विजेता बनी।
विजेता को 21 हजार नगद एवं ट्रॉफी तथा उप विजेता को 11 हजार नगद एवं टफॉफी देकर सम्मानित किया। अंकित मैन ऑफ़ द मैच, एवं सीरीज शनी बने, आठ दिन तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में टोटल 36 टीम ने भाग लिया। पुरे प्रतियोगिता मे दर्शक बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे। इस अवसर पर विनोद दुबे, प्रधान योगेंद्र कुमार, प्रधान प्रतिनिधि चन्दन कुमार, ओम नारायण, विजेंद्र गुप्ता पूर्व प्रधान उपस्थित रहे।