दुद्धी/सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक के ग्राम पंचायत दिघुल में प्रधानमंत्री आवास प्लस ग्रामीण के सर्वे का पोर्टल 8 जनवरी से खुला है लेकिन एक पखवारा बीतने के बाद भी सर्वे कार्य शुरू नही हो पाया है। जिससे आवास की पात्रता रखने वाले जरूरतमंद अधिकारियों की बात जोह रहे हैं।
इस मामले में ग्राम प्रधान जगतनारायण ने बताया कि उनके गांव के नियुक्त सर्वेयर सुभाष चन्द्र पशु चिकित्सा विभाग से नामित किये गये हैं। पोर्टल खुलने की लिधि 08.01.2025 से ही उनसे फोन द्वारा सम्पर्क करने पर वह कहते हैं कि अभी हमारे विभाग के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी पशुगणना का आदेश दिये है। हमने प्रधानमंत्री आवास प्लस ग्रामीण के सर्वे करने से इनकार करते हुए उक्त योजना प्रभार से मुक्त करने के लिए प्रार्थना पत्र मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र को दिये है। हमारे विभाग के उच्च पदाधिकारी जब तक पशु गणना के कार्य से मुक्त नहीं किया जाता तब तक वे प्रधानमंत्री आवास प्लस ग्रामीण का सर्वे नही कर सकते। उन्होंने बताया कि हमारे ग्राम की जनसंख्या लगभग 6500 के आस-पास है। एक घर व व्यक्ति का सर्वे डाटा भरने में आधा घण्टा से पौन घन्टा का समय लगता है। इस हिसाब से एक दिन में अधिकतम 12 से 15 घर का सर्वे हो पायेगा। इस स्थिति में ग्रामीण का दवाब बनाये हुए है। ऐसा स्थिति में सर्वे का कार्य अविलम्ब शुरू कराने की मांग उन्होंने जिलाधिकारी से की है।