Last Updated:
Sanjay Dutt Movie Vaastav Sequel: साल 1999 में आई कल्ट क्लासिक में अंडरवर्ल्ड की स्याह दुनिया को दिखाया गया था, जिसने दर्शकों को अपनी कहानी से मोह लिया था. फिल्म से संजय दत्त का स्टारडम सातवें आसमान पर पहुंच गय…और पढ़ें
नई दिल्ली: एक मासूम युवक छोटे सपनों के साथ परिवार के साथ जिंदगी गुजार रहा है, फिर अचानक हालात ऐसे बदलते हैं कि वह अंडरवर्ल्ड का हिस्सा बन जाता है. उसे अपनी सुरक्षा के लिए हथियार उठाना पड़ता है. फिर वह धीरे-धीरे खतरनाक गैंगस्टर में बदल जाता है, जिससे पूरा शहर खौफ खाने लगता है. यह कहानी 1999 में आई एक कल्ट फिल्म की है, जिसके सीक्वल पर काम चल रहा है.
भारतीय सिनेमा की कल्ट क्लासिक ‘वास्तव: द रियलिटी’ आज भी दर्शकों के जेहन में ताजा है. फिल्म में संजय दत्त ने रघु का रोल निभाया है, जिसके हालात उसे सामान्य आदमी से गैंगस्टर में बदल देती है. यह भारतीय सिनेमा की बेहतरीन गैंगस्टर फिल्म है, जिसने इस जॉनर पर गहरी छाप छोड़ी. 26 साल बाद सितारे इसके सीक्वल पर काम करने के लिए साथ आए हैं.
सीक्वल को लेकर रोमांचित हैं संजय दत्त
पिंकविला ने सूत्र के हवाले से बताया कि महेश मांजरेकर ने एक फ्रेश कहानी गढ़ी है, जो ‘वास्तव’ की स्याह दुनिया को बयां करती है. यह एक फ्रेंचाइज फिल्म है, यानी यह मूल कहानी का विस्तार नहीं है. महेश ने ‘वास्तव’ के मिजाज को पकड़ते हुए आइडिया गढ़ा है और इसे संजय दत्त के साथ साझा किया है, जो रघु का रोल निभाने के लिए रोमांचित हैं.
फिल्म ‘वास्तव 2’ पर चल रहा काम
अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक हुआ, तो ‘वास्तव 2’ इंडियन सिनेमा की सबसे जबरदस्त गैंगस्टर फिल्मों में से एक बनकर उभरेगी. मीडिया रिपोर्ट्स पर विश्वास करें, तो मेकर्स टॉप यंग स्टार्स में से किसी एक को संजय दत्त के साथ कास्ट करना चाहते हैं. यकीनन, इससे सीक्वल में पुराने के साथ नया टच इसे खास अपील देगा. फिल्म के स्क्रीनप्ले पर काम चल रहा है. संजय दत्त इसके पूरे होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सीक्वल को सुभाष काले प्रोड्यूस करेंगे. संजय दत्त और महेश मांजरेकर ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘कुरुक्षेत्र’, ‘हथियार’, ‘पिता’, ‘विरुध’ और ‘वाह! लाइफ हो तो ऐसी’ शामिल हैं.
January 24, 2025, 22:09 IST