दुद्धी/सोनभद्र। संविधान गौरव अभियान के अन्तर्गत आज दुद्धी नगर पंचायत में स्थित मां गायत्री पूर्व माध्यमिक विद्यालय में संविधान विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा एक से लेकर आठ तक के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा एक में जागृति अग्रहरि, स्पर्श गुप्ता, कक्षा 2 में शेखर, तीन में कार्तिक और अंकुश कन्नौजिया, कक्षा 4 में लीलम यादव, कक्षा 5 में अंकित चंद्रवंशी, कक्षा 6 में आशीष यादव, कक्षा 7 में सोनाक्षी कक्षा 8 में माही गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को दुद्धी नगर पंचायत के चेयरमैन कमलेश मोहन, जिला मंत्री दिलीप पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह और महामंत्री प्रेमनारायण सिंह ने सम्मानित किया और कहा कि प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राएं सम्मान के पात्र हैं। जिन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त नहीं कर पाया वह आगे और परिश्रम कर उनसे प्रेरणा लेते हुए कठिन परिश्रम करे ताकि भविष्य में आप भी सफल हो। दिलीप पाण्डेय ने बच्चों को शुभकामना प्रेषित किया।दीपक शाह ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संविधान के बारे में सभी लोगों को जानकारी होनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक सुरेन्द्र अग्रहरि ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सिकन्दर कुमार, शिवानी जायसवाल, प्रिया कांस्यकार, निकिता देवी, अंकिता आदि उपस्थित रहे।