07:01 PM, 25-Jan-2025
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की पारी शुरू
भारत के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड की पारी शुरू हो चुकी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है। इंग्लैंड की ओर से फिल सॉल्ट और बेन डकेत क्रीज पर उतरे हैं, जबकि भारत की ओर से तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने गेंदबाजी की शुरुआत की है।
06:35 PM, 25-Jan-2025
IND vs ENG Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतः संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंडः बेन डकेत, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन, ब्राइडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
06:31 PM, 25-Jan-2025
IND vs ENG Live: भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। भारतीय टीम ने इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में दो बदलाव किया है। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह की जगह ध्रुव जुरेल और वॉशिंगटन को शामिल किया गया है। वहीं, इंग्लैंड की टीम में भी दो बदलाव हुए हैं।
06:26 PM, 25-Jan-2025
IND vs ENG Live: शमी का शामिल होना फिटनेस पर निर्भर
भारतीय टीम निश्चित तौर पर शमी को मैदान पर उतारना चाहेगी, लेकिन यह सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। भारत को हालांकि पहले मैच में इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज की कमी नहीं खली थी। इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करके भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
06:25 PM, 25-Jan-2025
IND vs ENG Live: अक्षर, बिश्नोई और वरुण को जगह मिलना तय
कोलकाता के ईडेन गार्डेंस पर स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को मदद मिली, लेकिन चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर स्पिनरों का दबदबा रहता है। ऐसे में भारतीय टीम उपकप्तान अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे तीन स्पिनर के साथ उतर सकती है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में प्रभावित किया था और वह इस प्रारूप में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने थे। उनका भी प्लेइंग-11 में रहना तय है।
06:14 PM, 25-Jan-2025
IND vs ENG Live: भारत की अपडेटेड टीम
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीमः
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन संदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रमनदीप सिंह
06:03 PM, 25-Jan-2025
IND vs ENG Live: नीतीश-रिंकू चोटिल
ऑलराउंडर शिवम दुबे इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शेष तीन मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल होंगे और वह नीतीश कुमार रेड्डी की जगह लेंगे जो चोटिल हो गए हैं। वहीं, रिंकू सिंह भी चोट के कारण दूसरे और तीसरे टी20 मैच में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह रमनदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। दूसरे टी20 से ठीक पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह जानकारी दी है।
06:00 PM, 25-Jan-2025
IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की पारी शुरू, सॉल्ट और डकेत क्रीज पर मौजूद; भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी
Today Cricket Live Score IND vs ENG 2nd T20i 2025: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। पहले टी20 मैच में जीत से सीरीज की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम खिलाड़ियों की चोट से परेशान चल रही है। टीम के ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी चोट के कारण सीरीज से ही बाहर हो गए हैं, जबकि रिंकू सिंह भी दूसरे और तीसरे टी20 के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। इन सब के बीच भारत की नजरें चेन्नई में दूसरे टेस्ट को जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल करने की होगी।