डाकू महाराज फिल्म रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
डाकू महाराज (हिंदी)
कलाकार
नंदमुरि बालकृष्ण
,
बॉबी देओल
,
रवि किशन
,
प्रज्ञा जायसवाल
,
श्रद्धा श्रीनाथ
,
सचिन खेडेकर
,
प्रदीप रावत
,
रवि काले
और
उर्वशी रौतेला आदि
लेखक
बॉबी कोल्ली
,
के चक्रवर्ती रेड्डी
,
हरिमोहन कृष्ण
और
विनीत पोतलुरी
निर्देशक
बॉबी कोल्ली
निर्माता
साई सौजन्या
और
सूर्यदेवरा नागा वामसी
रिलीज:
24 जनवरी 2025
अगर आपको सिनेमा के अलावा सियासत में भी दिलचस्पी है तो साउथ के दिग्गज अभिनेता व नेता एन टी रामाराव का नाम तो आपने सुना ही होगा। उनके पोते जूनियर एनटीआर को भी आप जानते ही होंगे। उनकी पिछली फिल्म ‘देवरा’ भले फ्लॉप रही लेकिन ‘वॉर 2’ अभी आनी बाकी है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि नंदमूरि बालकृष्ण उनके सगे चाचा हैं। यानी कि जूनियर एनटीआर के पिता नंदमुरी हरिकृष्ण के भाई। तेलुगू देशम पार्टी के बड़े नेता हैं। दो बार विधायक रह चुके हैं। अपने घर आए फिल्म निर्माताओं को कथित रूप से गोली मार चुके हैं और अब ‘डाकू महाराज’ के रूप में बड़े परदे पर हैं। ये उनकी 109वीं फिल्म है। नंदमुरी बालकृष्ण चलता फिरता सिनेमा हैं। पहली बार उनकी कोई फिल्म हिंदी में डब होकर सिनेमाघरों तक पहुंची है, हालांकि मूल फिल्म की रिलीज के साथ ही ऐसा नहीं हो पाया।