सिंगरौली/सोनभद्र। एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी), जयंत में शनिवार को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण हेतु “प्रशिक्षकों” के लिए एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य प्रशिक्षकों को प्राथमिक चिकित्सा के क्षेत्र में सक्षम बनाना था, ताकि वे गृहिणियों और अन्य लोगों को इस विषय में जागरूक कर सकें और उन्हें प्रशिक्षित कर सकें।
सेमिनार में प्रशिक्षकों को सीपीआर, सड़क दुर्घटनाओं में प्राथमिक चिकित्सा, सांप के काटने का उपचार, जलन और चोट, रक्तचाप और मानव शरीर को प्रभावित करने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में गहन जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में डॉ. पंकज कुमार, सीएमएस (प्रभारी) के मार्गदर्शन में विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर डॉ.मोनिका मोनी, डॉ. नेहा कुमारी, डॉ.जगदीश लाल, डॉ.एस.के.गौतम एवं अन्य ने सक्रिय भागीदारी निभाई और प्रतिभागियों को व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों और इकाइयों से एरिया मेडिकल ऑफिसर, सेफ़्टी ऑफिसर, ट्रेनिंग ऑफिसर, अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
सेमिनार में एनसीएल के विभिन्न क्षेत्रों और इकाइयों से 100 से अधिक प्रशिक्षकों ने भाग लिया। इन प्रशिक्षकों को अब प्राथमिक चिकित्सा की बारीकियों के बारे में जागरूक करने और प्रशिक्षित करने का दायित्व सौंपा गया है।
कार्यक्रम के समापन पर, डॉ. पंकज कुमार, सीएमएस (प्रभारी) ने प्रशिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य एनसीएल के 15,000 से अधिक कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी पहुंचाना है।