सोनभद्र। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड जनपद-सोनभद्र में शिक्षित बेरोजगार नवयुवको/युवतियों को स्वरोजगार में रुचि रखने वाले क्रियाशील व्यक्तियों को उद्योग की स्थापना करने एवं रोजगार सृजन बढाने के उददेश्य से एक दिवसीय जागरुकता शिविर का आयोजन आज विवेक शिशू प्राथमिक विद्यालय एकलव्य नगर घोरावल सोनभद्र में 12.00 बजे जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा आयोजित किया गया। जागरुकता शिविर कार्यक्रम में उपस्थितं शिक्षित बेरोजगार नवयुवको/युवतियों को स्वरोजगार हेतु विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे-मुख्यमत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, पी0एम0ई0जी0पी0 योजना एवं बोर्ड के माध्यम से जुड़े युवा लाभार्थियों के मध्य मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान का प्रचार प्रसार किया गया साथ ही साथ सामाधान हेतु टोल फ्री नं0 1800-120-7699 का भी प्रचार प्रसार किया गया व कौशाल विकास विभाग सोनभद्र का प्रमाण पत्र वितरण किया गया सुश्री वेदवाणी तिवारी (प्रबन्धक ग्रामोद्योग) द्वारा प्रषिक्षण कार्यक्रम के बारे में बताते हुए उद्यम लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया तथा आवेदन पत्र ऑन लाइन पोर्टल पर करें। आयोजित एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम में श्रीमती निर्माला देवी ग्राम प्रधान बीसरेखी, सुरेष कुमार प्रधानपति, श्री षितला प्रसाद प्रधानाचार्य, विजय पाठक अधीक्षक, सुश्री वेदवाणी तिवारी (प्रबन्धक ग्रामोद्योग) द्वारा ग्रामोद्योग लगाने के लिये उपस्थित लोगों को जागरूक किया गया और आह्वाहन किया गया कि आप सभी बैंक से सम्पर्क कर विभागीय योजनाओं का लाभ लें। आयोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग कार्यालय के श्री महेश कुमार मौर्य (वरि0सहा0), महेष स्टेट क्वाडीनेटर कौषल विकास विभाग व भारतीय विकास उत्थान समिति रावर्ट्सगंज तथा रमेष कुमार के अलावा भारी संख्या में नवयुवको/युवतियां उपस्थित रहे। अन्त में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव द्वारा मतदाता दिवस पर उपस्थित नवयुवक/नवयुवतियों को मताधिकार की षपथ दिलाते हुए सभी को धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।