Last Updated:
Anupama Written Update 2025: टीवी सीरियल अनुपमा के 3 मार्च 2025 के एपिसोड में अनुपमा अपनी बेटी राही को समझाती है, जबकि कोठारी परिवार नाराज होता है. प्रेम- राही से ब्रेकअप करता है, जिससे कहानी दिलचस्प मोड़ पर रु…और पढ़ें
अनुपमा और कोठारी परिवार में ड्रामा…(फोटो साभार- hotstar)
हाइलाइट्स
- कोठारी परिवार ने अनुपमा पर लगाए आरोप
- राही ने प्रेम से ब्रेकअप किया
- राही के फैसले से कोठारी परिवार का दिल पिघला
नई दिल्ली: टीवी सीरियल अनुपमा का 3 मार्च 2025 का एपिसोड बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर इस शो में शाह और कोठारी परिवार एक बार फिर आमने-सामने दिखाई देंगे. जहां एक तरफ अनुपमा अपनी बेटी राही को समझाने की कोशिश करेगी, वहीं दूसरी ओर पराग और वसुंधरा कोठारी का गुस्सा चरम पर होगा. आइए जानते हैं इस एपिसोड में क्या हुआ.
एपिसोड की शुरुआत कृष्ण कुंज में होती है, जहां अनुपमा अपनी बेटी राही को समझा रही होती है कि उसने कभी उसे उसकी सगी मां माया के बारे में क्यों नहीं बताया। अनुपमा उसे बताती है कि उसकी मां ने उसके लिए बहुत कुछ सहा है और वो नहीं चाहती थी कि राही अपनी असली मां के बारे में गलत धारणा बनाए. लेकिन तभी प्रेम का कॉल आता है और वो राही को राधा-कृष्ण मंदिर में मिलने के लिए बुलाता है.
गौतम की चालाकी से भड़क उठे कोठारी परिवार
दूसरी ओर, गौतम प्रेम को फोन पर सुन लेता है और जाकर पराग और वसुंधरा कोठारी को उकसाता है. इससे नाराज होकर पराग और वसुंधरा तुरंत कृष्ण कुंज पहुंचते हैं और अनुपमा को ताने मारते हैं. पराग आरोप लगाता है कि अनुपमा ने जानबूझकर हल्दी में प्रेम को राही की मांग भरने से रोका और अब चोरी-छिपे उन्हें शादी के लिए मंदिर भेज दिया. वसुंधरा भी अपनी जान देने की धमकी देती है. अनुपमा दोनों को समझाने की कोशिश करती है, लेकिन वे उसकी एक नहीं सुनते और जल्दबाजी में मंदिर की ओर निकल जाते हैं.
राही ने अपने फैसले से जीता सबका दिल
मंदिर में पहुंचने के बाद कहानी में बड़ा मोड़ आता है. राही प्रेम से कहती है कि वो शादी तभी करेगी जब दोनों परिवार उनका आशीर्वाद देंगे, अन्यथा वो शादी से मना कर देगी. इसी दौरान, दोनों परिवार मंदिर पहुंचकर बाहर खड़े प्रेम और राही के झगड़े को देखते हैं. मोटी बा ये देखती है कि राही लगातार कोठारी परिवार के लिए प्रेम से लड़ रही है और उन्हें गलत नहीं ठहरा रही है. ये देखकर कोठारी परिवार का दिल पिघलने लगता है.
प्रेम ने किया राही से ब्रेकअप
राही के फैसले से प्रेम को गुस्सा आ जाता है और दोनों के बीच झगड़ा बढ़ जाता है. नाराज प्रेम कहता है कि वो हमेशा के लिए जा रहा है और राही से ब्रेकअप कर लेता है. इसके बाद अनुपमा कोठारी परिवार को समझाती है कि वे देख लें कि उनकी बेटी ने कभी भी प्रेम को शादी के लिए मजबूर नहीं किया. घर पहुंचने के बाद सभी परेशान हो जाते हैं. कोठारी परिवार में सन्नाटा छा जाता है और सब सोच में पड़ जाते हैं. इसी बीच काका, प्रार्थना और ख्याति बेन परिवार को समझाते हैं कि गलती राही की नहीं, बल्कि प्रेम की थी और राही से अच्छी लड़की उन्हें नहीं मिल सकती.
क्या प्रेम को अपनी गलती का एहसास होगा?
एपिसोड के अंत में कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर रुकती है. क्या प्रेम को अपनी गलती का एहसास होगा? क्या कोठारी परिवार राही को अपनी बहू के रूप में स्वीकार करेगा? इन सभी सवालों के जवाब आने वाले एपिसोड में मिलेंगे.
इस रोमांचक एपिसोड ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है, और अब वे जानना चाहते हैं कि अनुपमा और उसकी बेटी राही के लिए आगे की कहानी कैसी होगी.
Mumbai,Maharashtra
March 04, 2025, 10:09 IST