{“_id”:”67c67fa8ea0e56f2a5085f78″,”slug”:”congress-leader-hits-back-amid-fat-shaming-row-cites-kangana-ranaut-s-old-tweet-know-all-about-it-2025-03-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Shama Mohamed: रोहित पर विवादित बयान के बीच कांग्रेस नेता का मांडविया पर पलटवार, कंगना के ट्वीट का दिया हवाला”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
पोस्ट पर बवाल – फोटो : Amar Ujala
विस्तार
भारतीय क्रिकेट कप्तान रोहित शर्मा पर वजन को लेकर कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद की टिप्पणी पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने रोहित को बदनाम करने वाली शमा मोहम्मद की पोस्ट की आलोचना की तो एक दिन बाद कांग्रेस प्रवक्ता ने उन पर पलटवार किया। हालांकि, शमा ने रोहित को लेकर की गई पोस्ट हटा दी है। कांग्रेस नेता ने भाजपा सांसद कंगना रनौत के एक पुराने ट्वीट को उठाया, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री ने 2021 में किसानों के विरोध प्रदर्शन पर रोहित शर्मा के रुख की आलोचना की थी। शमा ने इस पर मंत्री और उनकी पार्टी की चुप्पी पर सवाल उठाया।
Trending Videos
दरअसल, 2021 में भाजपा सांसद ने किसान आंदोलन के दौरान रोहित शर्मा के ट्वीट के लिए उन पर हमला बोला था। रोहित की ओर से किसानों के महत्व को उजागर करने और समाधान खोजने की आवश्यकता पर जोर देने के बाद कंगना ने अपने अब हटाए गए पोस्ट में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था। इस पर पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए शमा ने अब मांडविया और अन्य भाजपा नेताओं पर निशाना साधा।
इससे पहले केंद्रीय खेल मंत्री मांडविया ने रोहित की कप्तानी और फिटनेस स्तर को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता पर निशाना साधा था। मांडविया ने शमा के बयान को शर्मनाक बताया था। रोहित रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबले में 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए थे और कांग्रेस प्रवक्ता का बयान इसी के बाद आया था, जिसे लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है।
किस बयान पर हो रहा विवाद?
कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. शमा मोहम्मद ने रविवार को भारत और न्यूजीलैंड के मैच के दौरान सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया था। इस पोस्ट में कांग्रेस नेता ने लिखा कि ‘रोहित शर्मा एक मोटे खिलाड़ी हैं! उन्हें अपना वजन कम करने की जरूरत है। बेशक वह भारत के अब तक के सबसे बेअसर कप्तान हैं।’ शमा के इस पोस्ट पर यूजर्स भड़क गए। एक पाकिस्तानी खेल पत्रकार ने भी कांग्रेस नेता के इस पोस्ट पर नाराजगी जाहिर की और रोहित शर्मा को विश्वस्तरीय खिलाड़ी बताया। विवाद बढ़ता देख कांग्रेस नेता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट को डिलीट कर दिया है। तृणमूल कांग्रेस नेता सौगत रॉय ने कांग्रेस नेता समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने बिल्कुल ठीक कहा है। रोहित को तो टीम में होना ही नहीं चाहिए।
मांडविया ने कांग्रेस-टीएमसी को लताड़ा
मांडविया ने इस विवाद पर अपनी राय रखते हुए एक्स पर लिखा था, ‘कांग्रेस और टीएमसी को खिलाड़ियों को अकेला छोड़ देना चाहिए क्योंकि वे लोग अपने निजी जीवन को संभालने में सक्षम हैं। इस तरह की टिप्पणियां हमारे खिलाड़ियों द्वारा वैश्विक मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए की जाने वाली कड़ी मेहनत और त्याग को कमजोर करती हैं। इन पार्टियों के नेताओं द्वारा खिलाड़ी के शरीर को लेकर की गई टिप्पणी और टीम में जगह को लेकर उठाए गए सवाल न केवल बेहद शर्मनाक है बल्कि पूरी तरह से दयनीय भी है।’