Last Updated:
When Akshay Kumar and Shahrukh Khan fought for their: साउथ सिनेमा की एक ऐसी फिल्म है जिसके हिंदी वर्जन में काम करने के लिए बॉलीवुड के 2 अभिनेता आपस में फाइट कर रहे थे. मूल रूप से उस फिल्म में थलापति विजय हैं ल…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है साउथ की थेरी
- थेरी तमिल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी
- इसके हिंदी रीमेक को शाहरुख और अक्षय कुमार के बीच आनाकानी हुई थी
नई दिल्लीः भारतीय सिनेमा में एक दौर ऐसा भी था जब रीमेक बॉक्स ऑफिस पर सफलता का सबसे बड़ा और आसान रास्ता हुआ करता था. जहां साउथ इंडियन फिल्मों के हिंदी रीमेक ने कमाल कर दिया, वहीं साउथ में रीमेक की गई हिंदी फिल्मों ने भी लोकप्रियता हासिल की. ऐसी ही एक रीमेक, जिसकी कभी बहुत चर्चा हुई थी जिसमें साउथ मास्टर फेम सुपरस्टार थलापति विजय थे. वो एक ऐसी फिल्म थी जिसके रीमेक में काम करने के लिए शाहरुख खान और अक्षय कुमार दोनों सुपरस्टार
आपस में लड़ रहे थे. इस आर्टिकल में उसी फिल्म पर चर्चा कर रहे हैं.
जिस फिल्म के बारे में हम यहां बात कर रहे हैं वो थलापति विजय स्टारर थेरी है जो 2016 में आई थी. ये फिल्म दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म थी. एटली द्वारा निर्देशित, यह थलापति विजय द्वारा की गई बेहतरीन फिल्मों से एक थी. और जैसे ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारी कमाई की तो ये बॉलीवुड भी की पसंदीदा मूवी बन गई थी.
थेरी की सफलता के बाद, ऐसी खबरें आईं कि अक्षय कुमार फिल्म के रीमेक अधिकार हासिल करने के लिए काफी एक्साइटेड थे. इस बीच, शाहरुख खान भी दक्षिण रीमेक में दिलचस्पी रखते थे और रोहित शेट्टी के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते थे! अक्षय कुमार ने हॉलिडे के साथ एक हिट फिल्म दी, जो थलापति विजय की थुपक्की की रीमेक थी. इसलिए, वे सफलता के फॉर्मूले को दोहराना चाहते थे और थेरी के हिंदी में भी बतौर हीरो खुद को देखना चाहते थे. 2016 में मिड डे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘अक्षय अपने प्रोडक्शन बैनर के तहत थेरी का रीमेक बनाने में दिलचस्पी रखते हैं और उन्होंने राइट्स के लिए निर्माताओं से बातचीत शुरू कर दी है. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म ने विदेशी बाजार, खासकर ऑस्ट्रेलिया में अक्षय की एयरलिफ्ट के शुरुआती सप्ताह के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया और अभी भी शानदार कारोबार कर रही है. शायद इसी वजह से खिलाड़ी का ध्यान इस फिल्म पर गया.’ आपको बता दें कि थेरी के तमिल वर्जन ने 150 करोड़ का कलेक्शन किया था और इसे बनाने में 75 करोड़ का खर्चा आया था.
आखिर में शाहरुख- अक्षय को नहीं इसे मिला थेरी के हिंदी रीमेक करने का मौका
वहीं शाहरुख खान – रोहित शेट्टी भी इसके हिंदी वर्जन को फिल्माने के प्रयास में थे. चूंकि शाहरुख खान चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले में सफल सहयोग के बाद रोहित शेट्टी के साथ थेरी के रीमेक में अभिनय करना चाहते थे. हालांकि, बाद थेरी के हिंदी रीमेक में न तो किंग खान को कास्ट किया गया और न ही खिलाड़ी को जगह मिल सकी. इस फिल्म के हिंदी वर्जन में एक तीसरा यंग स्टार ही मौका भुना सका. जी हां, थेरी को हिंदी में फिल्माने में न तो अक्षय कुमार और न ही शाहरुख खान बल्कि तीसरे अभिनेता ने ही इसके रीमेक के अधिकार हासिल कर लिए थे. हाल ही में, एटली ने इस फिल्म का हिंदी रीमेक बनाया, जिसे कलीज ने निर्देशित किया और इसमें वरुण धवन ने मुख्य भूमिका निभाई! खैर, वो एक सही कहावत है कि हर फिल्म अपने अभिनेता को चुनती है.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
February 04, 2025, 17:22 IST