सोनभद्र। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह आज देर शाम को पर्यटन विकास के मद्देनजर इंको प्वाइंट के सुन्दरीकरण के कार्य व प्रकाश व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किये। इंको प्वाइंट पर बनाये जा रहें पार्क के बैरीकेटिंग को देखा और काम में लगे कार्मिक से इसके मजबूती के संबंध में जानकारी लेने के साथ है उपयोग की जा रही सामग्री के गुणवत्ता को भी देखा। इस मौके जिलाधिकारी ने इंको प्वाइंट पर उपस्थित लोगों से साफ सफाई बनाये रखने के लिए सहयोग करने की अपील की। इस दौरान सुन्दरीकरण व निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने इंको प्वाइंट के निर्माण व मरम्मत के कार्य को अति शीघ्र व गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूरा किये जाने के निर्देश सम्बन्धितों को दियें।
उन्होंने कहा कि इंको प्वाइंट के पार्क में बच्चों कोे खेलने के साधन व सुरक्षा व्यवस्था का बेहतर प्रबन्ध किया जाये, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की समस्या न होने पायें। उन्होंने कहा कि इंको प्वाइंट की सुन्दरता देखने के लिए दूर-दराज से लोगों की भीड़ प्रतिदिन लगी रहती है, यहां का मनोरम दृश्य सैलानियों को आकर्षित करते हैं।