{“_id”:”67a3b8d7691f145369099f8b”,”slug”:”father-beaten-due-to-greed-for-house-case-registered-mathura-news-c-29-1-mtr1002-352075-2025-02-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”हैवान बेटा: बुजुर्ग पिता की बेरहमी से पिटाई, पुत्रवधू ने भी इसलिए छोड़ा हाथ…पीड़ित आपबीती सुनाते रो पड़ा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बुजुर्ग। सांकेतिक चित्र – फोटो : freepik
विस्तार
बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया कहावत चरितार्थ साबित हुई वृंदावन में, जहां बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर अपने पिता की पिटाई कर दी। उनका गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। पिता ने थाने में बेटे, बहू के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, वृंदावन के परिक्रमा मार्ग स्थित दुर्गापुरम पानी घाट निवासी भोलानाथ 24 जनवरी की शाम घर में बैठे थे, तभी उनका बेटा बिहारीलाल, अमित, बबली पत्नी बिहारीलाल, सोमवती पत्नी अमित, हिमांशु, जैसिका और चंचल हाथों में लाठी-डंडे लेकर पहुंचे और उनकी पिटाई की।
आरोप है कि उक्त लोगों ने भोलानाथ की गला दबाकर जान से मारने की कोशिश भी की। कुछ रिश्तेदार बचाने आए तो उन्हें भी पीट दिया। इसके बाद पीड़ित ने किसी तरह खुद को बचाया और पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।