Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:
Loveyapa Film Public Review In Hindi: खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा ‘ आज रिलीज हो गई है. जानिए थिएटर के बाहर कैसा नजारा दिखा और फैंस ने क्या रिव्यू दिया.
थिएटर के बाहर नहीं दिखी फैंस की भीड़
हाइलाइट्स
- खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा’ रिलीज हुई.
- पहले शो में मात्र 7 लोग ही फिल्म देखने आए.
- स्वास्तिक त्रिपाठी ने फिल्म को 5 में से 4 रेटिंग दी.
Loveyapa Film Public Review In Hindi: श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर और ऐक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान की फिल्म ‘लवयापा ‘ आज सिनेमाघर में रिलीज हो गई है. लवयापा में एक कपल की लव स्टोरी दिखाई गई है, जिसमें दोनों ने कहां कि वो एक दूसरे को प्यार करते हैं. लेकिन फिर दोनों के बीच मुश्किल आती है.
थिएटर में खुशी कपूर और जुनैद खान की पहली फिल्म रिलीज हुई है. अगर आप भी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले फैंस से जान लें कि उन्हें लवयापा की कहानी कैसी लगी.
क्या फिल्म लवयापा को पसंद कर रहे फैंस?
लवयापा फिल्म का रिव्यू करने लोकल 18 पहुंचा पटेल नगर के आइनॉक्स थिएटर के बाहर. देखकर हम हैरान रह गए क्योंकि थिएटर के बाहर हमें भीड़ देखने को नहीं मिली. पहले शो में मात्र 7 लोग ही इस फिल्म को देखने के लिए पहुंचे थे.
ऑडियंस ने क्या कहा
स्वास्तिक त्रिपाठी ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि उनको यह फिल्म काफी अच्छी लगी. आगे कहते हैं कि दोनों ही स्टार किड्स की एक्टिंग अच्छी है. फिर चाहे वह खुशी कपूर हो या फिर जुनैद खान हो एक्टिंग दोनों की अच्छी रही है. साथ ही साथ फिल्म में एक रिलेशनशिप को कैसे मजबूत बनाया जा सकता है, उसका एक कॉन्सेप्ट बहुत अच्छा दिखाया गया है. इस फिल्म के गानों की तारीफ करते हुए स्वास्तिक ने इस फिल्म को पांच में से चार रेटिंग दी.
इसे भी पढ़ें – 3 करोड़ की कार-250 करोड़ का घर…ये एक्ट्रेस जीती है महारानी जैसी जिंदगी, पर्दे पर लड़ा चुकी पति संग इश्क
लेकिन थिएटर के बाहर पसरा यह सन्नाटा लोगों को सोचने पर मजबूर जरूर कर रहा है कि आगेफिल्म लवयापा बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाएगी या नहीं, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा. इसके अलावा फैंस क्या बोले आप मीटिंग में देख सकते हैं
February 07, 2025, 14:15 IST