सिंगरौली/सोनभद्र। नार्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के मुख्यालय में शुक्रवार को 47वीं त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक श्री आर ए मीना, उपमहानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय, नॉर्दर्न ज़ोन, गाजियाबाद की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में सीएमडी एनसीएल श्री बी.साईराम, एनसीएल के निदेशक (कार्मिक) श्री मनीष कुमार, निदेशक (वित्त) श्री रजनीश नारायण, निदेशक (तकनीकी /संचालन) श्री जितेंद्र मलिक, डीएमएस (माइनिंग), वाराणसी श्री राजीव कृष्णकुमार, डीएमएस (इलेक्ट्रिकल) नॉर्दर्न जोन, ग़ाज़ियाबाद श्री पी कुमार, डीएमएस (मैकेनिकल) नॉर्दर्न जोन, श्री संदीप श्रीवास्तव, डीडीएमएस (माइनिंग) वाराणसी, श्री के जीवन, डीडीएमएस (इलेक्ट्रिकल), नॉर्दर्न जोन, ग़ाज़ियाबाद श्री शर्मा रंजन, एनसीएल के जेसीसी सदस्य सीएमएस से श्री अजय कुमार, आरसीएसएस से श्री लाल पुष्पराज सिंह, बीएमएस से श्री श्यामधर दुबे, एचएमएस से श्री अशोक पांडे, सीएमओएआई प्रतिनिधि श्री सर्वेश सिंह, श्रमिक संगठनों से सुरक्षा समिति के सदस्य, सभी क्षेत्रो के महाप्रबन्धक एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष शामिल हुए।
बतौर अध्यक्ष अपने उद्बोधन में उपमहानिदेशक खान सुरक्षा महानिदेशालय, गाजियाबाद श्री आर ए मीना ने टीम एनसीएल की प्रशंसा करते हुए कहा कि एनसीएल में सुरक्षा नियमावलियों का अनुपालन किया जा रहा है। बैठक में उन्होने खान सुरक्षा से संबन्धित चर्चा के दौरान आए विभिन्न विषयों पर अपना दृष्टिकोण रखते हुए मार्गदर्शन दिया। उन्होने सुरक्षा हेतु एनसीएल द्वारा की जा रहा पारिवारिक परामर्श जैसी सभी पहलों को सराहा। साथ ही उन्होने कहा कि हम सभी के समेकित प्रयासों से शून्य क्षति दक्षता हासिल कर सकते हैं। उन्होने वर्ष 2025 के लिए एनसीएल को सुरक्षा के साथ लक्ष्य पूर्ति हेतु शुभकामनाएं भी प्रेषित की।
त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति को संबोधित करते हुए सीएमडी एनसीएल श्री बी. साईराम ने एनसीएल कर्मियों की सुरक्षा हेतु कंपनी की प्रतिबद्धता को दोहराया। साथ ही उन्होने एनसीएल द्वारा सुरक्षा की दिशा में उठाए जा रहे निवारक एवं सतत कदमों को विस्तार से रखा।
इस दौरान डीजीएमएस के पदाधिकारी एवं श्रमिकसंघ प्रतिनिधियों ने भी सुरक्षा में निरंतर सुधार के संबंध में अपने विचारों को विस्तार से रखा एवं सुझाव दिये।
इस अवसर पर एक सुरक्षा प्रतिवेदन भी प्रस्तुत किया गया जिसमें विगत वर्ष की बैठक का क्रियान्वयन प्रतिवेदन के साथ एनसीएल खदानों में संचालन के दौरान सुरक्षा के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों व नई पहलों का विस्तृत ब्योरा रखा गया।
एनसीएल अपने खनिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न नवाचारी पहलों को अमल में ला रही है, जिसमें रोको-टोको अभियान, सुरक्षा वार्ता, प्रशिक्षण, बैक शिफ्ट निरीक्षण और आई-गोट (iGot) प्लेटफॉर्म का उपयोग आदि शामिल हैं। साथ ही मोबाइल लॉकर सुविधा, ऑडियो क्लिप्स द्वारा जागरूकता, सुरक्षा ऑडिट रिपोर्ट, सेफ्टी माइन्स प्लान का पूर्ण अनुपालन, और चिकित्सा स्वास्थ्य शिविरों, पारिवारिक परामर्श संगोष्ठी का नियमित आयोजन, ग्रहणियों को फ़र्स्ट-एडर बनाना जैसी पहलों पर निरंतर कार्य कर रही है।
![](https://asianbureaunews.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_7-2-2025_20410_web.whatsapp.com_.jpeg)
त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में शून्य क्षति दक्षता हासिल करने हेतु सुरक्षा शपथ भी ग्रहण की गई। इस सुरक्षा बैठक के पूर्व देश की ऊर्जा संरक्षा के दौरान शहीद हुए श्रमिक साथियों को सभी गणमान्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया। बैठक का समन्वय एवं अतिथियों का स्वागत महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) श्री पी डी राठी और धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (ईएंडएम) श्री डी दंडोतिया ने किया।
एनसीएल में गुरुवार को द्विपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक का भी आयोजन किया गया था, जिसमें भी विभिन्न सुरक्षा पहलूओं को विस्तार से चर्चा की गई।
शनिवार को होगा वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2024 का समापन समारोह एवं परितोषिक वितरण
शनिवार को एनसीएल के अमलोरी क्षेत्र में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह 2024 का समापन समारोह आयोजित किया जाएगा जिसमें बीते दिसंबर माह के दौरान सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों एवं निरीक्षण के लिए सिंगरौली परिक्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ खदानों को पुरस्कृत किया जाएगा। खान सुरक्षा महानिदेशालय, वाराणसी क्षेत्र के तत्त्वाधन में आयोजित सुरक्षा सप्ताह एवं इसके समापन समारोह एवं परितोषिक वितरण में एनसीएल के अलावा सासन पावर लिमिटेड, जेपी पावर वैंचरस लिमिटेड, एपीएमडीसी एवं टीएचडीसी जैसी कंपनियाँ भी शामिल होंगी ।