Last Updated:
Mamta Kulkarni News: ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने के बाद से ही चर्चा में हैं. हालांकि उन्हें तुरंत ही इस पद से हटा दिया गया. ममता अब श्री यामाई ममता नंदगिरी महामंडलेश्वर हो गई हैं. उनके कई ब…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- ममता कुलकर्णी बनीं श्री यामाई ममता नंदगिरी महामंडलेश्वर.
- ममता ने बॉलीवुड छोड़कर संन्यास का कठिन रास्ता चुना.
- ममता के बयान और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
मुंबई. ममता कुलकर्णी किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनने और इस पद से हटने से लेकर लगातार चर्चा में हैं. पद से हटने के बाद उन्होंने बाबा रामदेव और बागेश्वरधाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री पर बयान दिया. इन दोनों बाबाओं समेत कई लोगों ने उनकी आलोचना की थी. ममता के इंटरव्यू और बयानों के कई क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें वह संन्यास, तपस्या, बॉलीवुड छोड़ने, पिंडदान करने समेत अलग-अलग सवालों के जवाब देती दिख रही हैं. अब उनके दो वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वह बॉलीवुड छोड़ने, नौकर-चाकर, गाड़ी-बंगला के बारे में बात कर रही हैं.
ममता कुलकर्णी एक वायरल वीडियो (Mamta Kulkarni Viral Video) में कहती हैं, “मैं अपने करियर के सबसे ऊंचे मुकाम पर थी. मेरे 10 स्टाफ थे. दो ड्राइवर, दो गाड़ियां. दो नौकर, 3 फ्लैट्स. मैंने 50 कॉन्सर्ट किए थे वर्ल्ड में. ये सब छोड़कर मैंने एक बहुत कठिन रास्ता चुना. आप नहीं मानेंगे. जब भाई अंदर था. 2002 और 2012 में उसने मुझे एक गाड़ी दी थी. विक्की भाई ने दी थी. वो जेल के अंदर थे.”
यहां क्लिक कर देखिए ममता कुलकर्णी का ये वीडियो
एक अन्य वायरल वीडियो में वह कहती हैं, “जब मैंने बॉलीवुड को त्याग दिया, तब बॉलीवुड की सुपरस्टार थी. जब बॉलीवुड को त्याग दिया, मेरे हाथ में 25 फिल्में थीं. मैंने-40-50 फिल्में कीं. 200-300 कॉन्सर्ट किए. इन सबको मैंने छोड़ा. मैं कोई बुरी स्थिति में नहीं थी. मैं दुख में नहीं थी कि मैं संन्यास लूं. मैंने आध्यात्मिक जीन का सफर तय किया. मैंने खुशी-खुशी, अंतर्मन से इसे (संन्यास) को स्वीकार किया. “
यहां देखिए ममता कुलकर्णी का ये बयान
बता दें ममता कुलकर्णी हाल में इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में आई थीं, जहां उन्होंने बताया कि वह इतने साल तक भारत में क्यों नहीं आई. उन्होंने साध्वी बनने का फैसला क्यों किया? उन्होंने कहा, “मैंने 23 साल भारत में पैर नहीं रखा. क्योंकि मैंने संकल्प शक्ति ली थी कि जो भी आरोप मुझ पर लगे हैं, उन सबसे पहले कोर्ट से क्लीन चिट मिलनी चाहिए.”
Mumbai,Maharashtra
February 08, 2025, 10:47 IST