रविदास जयंती हर साल माघ पूर्णिमा पर मनाई जाती है. इस साल रविदास जयंती 12 फरवरी को है. ये भक्ति आंदोलन के प्रसिद्ध संत थे.
रविदास जयंती के दिन माघ स्नान समाप्त होगा, इस दिन महाकुंभ में अमृत स्नान किया जाएगा, ऐसे में रविदास जयंती का महत्व दोगुना बढ़ गया है.
गुरु रविदास मध्यकाल में एक भारतीय संत, कवि, सद्गुरु थे, इन्हें संत शिरोमणि की उपाधि दी गई थीं.
रविदास जी ने अपने जीवनकाल में जात-पात और ऊंच-नीच के भेदभाव को खत्म करने का काम किया था.
संत रविदास जी बिना भेदभाव के सद्भाव और प्रेम से रहने की शिक्षा देते थे, ऐसे में उनके जन्म दिवस पर उनके अनुयायी इसका संकल्प लेते हैं.
“मन चंगा तो कठौती में गंगा” – रविदास जी की रचना का ये मुहावरा आज भी प्रासंगिक है. मन शुद्ध है, नीयत अच्छी है तो वह कार्य गंगा की तरह पवित्र है.
Published at : 08 Feb 2025 10:07 AM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज