दुद्धी/सोनभद्र। ब्लॉक क्षेत्र के महुअरिया गांव में शनिवार के दिन जमीन को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। वही लाठी-डंडों से हुई मारपीट के दौरान एक महिला समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई गई, मामला सरकारी आबादी की जमीन से जुड़ा हुआ है, जिस पर पहले ग्रामीण जवाहिर प्रजापति का कब्जा रहा था। उन्होंने इस जमीन को अपने रिश्तेदार धनराज को मशीन लगाने के लिए दिया था, मशीन बिकने और मकान गिरने के बाद जवाहिर के बेटे सत्यनारायण ने वहां पक्का मकान बनाना शुरू किया, जिससे धनराज ने विरोध किया।शुरुआत में धनराज ने बदले में अपनी निजी जमीन देने की बात कही, लेकिन बाद में मुकर गया। इससे नाराज सत्यनारायण ने फिर से मकान का निर्माण शुरू कर दिया। शनिवार को जब निर्माण कार्य चल रहा था, तभी धनराज अपने परिवार के साथ वहां पहुंचा और विरोध के दौरान विवाद बढ़कर हिंसक झड़प में बदल गया।
इस संघर्ष में सत्यनारायण (38) वर्ष, उनके पिता जवाहिर (55)वर्ष और पत्नी मनबस देवी (32) वर्ष घायल हो गए। वहीं, दूसरे पक्ष से धनराज प्रजापति (55)वर्ष, उनके पिता रामकिशुन (75) वर्ष विकास (29)वर्ष उर्मिला देवी (45) वर्ष और पनबसवा देवी (45) वर्ष को चोटें आईं।
घटना में गंभीर रूप से घायल मनबस देवी को जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) दुद्धी में चल रहा है।
वही सूचना मिलते ही पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। दोनों पक्षों के बयान दर्ज किया,पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।