Last Updated:
Saif Ali khan Attack Case: सैफ अली खान बीते महीने हमले में बुरी तरह घायल हो गए थे. इस घटना से पूरी इंडस्ट्री में सनसनी मच गई थी. हमले के बाद सैफ अली खान ने पहली बार बताया कि उस रात क्या-क्या हुआ था. उन्होंने कह…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- घुसपैठिया ने सैफ अली खान पर किया था हमला.
- सैफ अली खान ने घटना पर पहली बार की बात.
- एक्टर ने बताया कि उस रात क्या-क्या हुआ था.
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर पिछले महीने भयानक हमला हुआ था. एक घुसपैठिया उनके घर के अंदर पहुंच गया था और फिर एक्टर पर चाकू से अटैक कर दिया था. इस घटना के दौरान सैफ बुरी तरह घायल हो गए थे. खैर, अब वह ठीक हो गए हैं और अस्पताल से अपने घर भी वापस आ चुके हैं. अब इस मामले में सैफ अली खान ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उस रात आखिर क्या-क्या हुआ था.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए सैफ अली खान ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि घर में कोई घुस आया है, तो वह तुरंत बेटे जेह के कमरे में पहुंच गए, जहां घुसपैठिया दोनों हाथ में चाकू लिए खड़ा था. सैफ अली खान ने यह भी बताया कि जब उनके और चोर के बीच लड़ाई हो रही थी, तब करीना चिल्ला-चिल्लाकर बोल रही थीं कि जेह को बाहर ले जाओ.
सैफ अली खान ने बताई पूरी घटना
सैफ अली खान ने कहा, ‘करीना डिनर के लिए बाहर गई थीं और मुझे सुबह कुछ काम था, इसलिए मैं घर पर ही था. वह वापस आईं, हमने थोड़ी बात की और सो गए. कुछ समय बाद घर की हाउसहेल्प भागती हुई आई और कहा कि कोई घुसपैठिया है. कोई आदमी जेह के कमरे में चाकू लेकर पैसे मांग रहा है. उस वक्त लगभग 2 बजे रहे थे, हो सकता है कि टाइम को लेकर थोड़ी गलती हो, लेकिन वो देर रात का टाइम था. जाहिर है कि उस वक्त मैं थोड़ा घबरा गया और वहां गया.’
मेरी पीठ पर जोर से किया था हमला
सैफ अली खान ने बताया, ‘मैंने देखा कि एक आदमी जेह के बिस्तर के ऊपर (जो मुझे दो डंडे लगे) कुछ पकड़े हुए था. वास्तव में वह हेक्सा ब्लेड थी. उसके दोनों हाथों में चाकू थे और उसने मास्क पहना हुआ था. यह एक अजीब सीन था. मैंने दौड़कर उसे पकड़ लिया और उसे नीचे खींच लिया, फिर हम दोनों के बीच हाथापाई हुई. उसने मेरी पीठ पर जितनी जोर से हो सकता था, उतनी जोर से हमला कर दिया.’
गर्दन पर कर रहा था वार
उन्होंने कहा, ‘उस समय मुझे ज्यादा दर्द नहीं हुआ, क्योंकि उस वक्त मैं बहुत ज्यादा शॉक में था. फिर वह मेरी गर्दन पर वार कर रहा था और मैं अपने हाथ से उसे रोक रहा था. मेरी हथेली, कलाई और बांह पर कट लगे. दोनों हाथों से वार कर रहा था, जिनमें से ज्यादातर मैंने रोक लिए. हां, मैंने उससे लड़ाई की, लेकिन कुछ समय बाद मैं इसे संभाल नहीं सका, क्योंकि वहां दो चाकू से हमला कर रहा था.’
खून से लथपथ हो गए थे सैफ
सैफ अली खान ने आगे कहा, ‘मैं नंगे पैर और खाली हाथ था. मैंने कुर्ता-पायजामा पहना हुआ था. उस वक्त मैं बस प्रार्थना कर रहा था कि कोई इस आदमी को मुझसे दूर कर दे. और मेरी हाउसहेल्प (गीता) ने उसे मुझसे खींचकर दूर धकेल दिया. हम दोनों ने किसी तरह दरवाजा बंद कर दिया. उस मैं खून से लथपथ था और मेरे दाहिने पैर में कुछ महसूस नहीं हो रहा था. यह इसलिए था क्योंकि मेरी रीढ़ की हड्डी में चोट लगी थी, लेकिन उस समय मुझे इसका एहसास नहीं हुआ. मुझे लगा कि मेरे पैर में चाकू मारा गया है. मैं ऊपर गया ताकि कुछ ढूंढ सकूं, जिससे इस आदमी से लड़ सकूं. करीना बेटे जेह को लेकर टिम के कमरे में चली गई थी.’
February 10, 2025, 11:58 IST