{“_id”:”67aa4403c2150fe986057203″,”slug”:”congress-leader-rahul-gandhi-met-anganwadi-workers-and-said-government-should-not-ignore-them-news-in-hindi-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Rahul Gandhi: आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से मिले राहुल, समस्याओं के समाधान पर दिया जोर; कहा- नजरअंदाज न करे सरकार”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
राहुल गांधी – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल से संसद परिसर में मुलाकात की। उन्होंने सरकार से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मुद्दों को गंभीरता से सुनने की मांग की। कांग्रेस की ओर से जारी वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, आंगनवाड़ी बहनें दिनभर मेहनत करती हैं, इसलिए उनका सम्मान होना चाहिए और उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए। बता दें कि प्रतिनिधिमंडल ने अपनी समस्याएं रखते हुए भविष्य निधि (ग्रेच्युटी) का भुगतान और नौकरियों को स्थायी करने की मांग की।
Trending Videos
कांग्रेस ने कर्मचारियों की समस्याओं पर दिया जोर
कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भूख और कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई है। लेकिन आज सरकार की उपेक्षा से ये कर्मी अपनी समस्याओं की सुनवाई और सम्मान की गुहार लगा रहे हैं। साथ ही राहुल गांधी ने जोर देकर कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता देश के विकास की रीढ़ हैं। सरकार को उनकी समस्याएं हल करनी चाहिए और उचित सम्मान देना चाहिए। यह देश की सभी आंगनवाड़ी बहनों का अधिकार है।
राहुल गांधी ने लगाया आरोप
राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इन मुद्दों पर जानबूझकर चुप्पी बनाए हुए है। पार्टी के अनुसार, आंगनवाड़ी केंद्रों में संसाधनों की कमी और कर्मियों के खराब वेतनमान से सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इन कार्यकर्ताओं के बिना राष्ट्रीय पोषण मिशन और मनरेगा जैसे कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन असंभव है।