Last Updated:
‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ विवादों में एक बार घिर चुका है. समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी हाल में ही शो में साथ में दिखे थे. अब शो के आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है.
India’s Got Latent के मेकर्स पर FIR दर्ज, समय रैना के खिलाफ भी शिकायत, दिया था रणवीर इलाहाबादिया ने विवादित बयान
हाइलाइट्स
- ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो विवादों में घिरा
- समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ शिकायत
- देवेंद्र फडणवीस का भी आया रिएक्शन
एक बार फिर ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो (India’s Got Latent) विवादों में हैं. इस शो के कर्ता-धर्ता इन्फ्लूएंसर समय रैना हैं. हालिया एपिसोड में समय रैना के साथ रणवीर इलाहाबादिया, अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी गेस्ट बनकर आए. रणवीर और अपूर्वा ने एक कॉन्टेस्टेंट से ऐसा भद्दा सवाल पूछा जिसे लेकर काफी बवाल खड़ा हो गया. अब इस मामले में आयोजकों पर एफआईआर हो गई है. वहीं सीएम देवेंद्र फडणवीस का बयान भी इस मामले पर सामने आया है.
New Delhi,Delhi
February 10, 2025, 12:49 IST