मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
नगर निगम से गुप्ता जी बोल रहे हैं… गुप्ता जी और उनकी टीम का जब पुलिस और एसओजी से सामना हुआ गुप्ता जी सकते में आ गए। बचने के लिए उन्होंने पुलिस टीम पर फायर किया, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो तीन बदमाश टांग में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि एक को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से 1.70 लाख की नकदी, तमंचा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि पिछले दिनों ब्रजवासी मिठाई वाले के यहां काम करने वाले युवक से 1.87 लाख रुपये ठगे थे।