जोनल अस्पताल मंडी में उपचार करवाने के लिए पहुंचे एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिला मुख्यालय मंडी के समीप बिंद्रावणी में सोमवार देर शाम अवैध खनन पर कार्रवाई करने गए एसडीएम सदर एवं आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर पर खनन माफिया ने हमला कर दिया। हमले में उन्हें मुंह पर चोट लगी है और उनका एक दांत भी टूट गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सदर पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो लोग मौके से फरार हो गए। सभी ब्यास नदी के किनारे अवैध खनन में जुटे थे।